UPSESSB TGT परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
UPSESSB TGT Exam Answer Key: परीक्षा बोर्ड ने छात्रों के लिए पहली उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार अब इस उत्तर कुंजी के संदर्भ में आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।

UPSESSB TGT 2019 Exam Answer Key: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने TGT परीक्षा 2019 की उत्तर कुंजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। जो छात्र ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड करें। उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर कर 26 मार्च को जारी कर दी गई थी। ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर की योग्यता पाने के लिए यह परीक्षा क्वालिफाई करना जरूरी है।
टीजीटी परीक्षा 2019 निम्न विषयों के लिए आयोजित की गई थी- हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, होम साइंस, सोशल साइंस, कला, संगीत, संगीत वाद्य, वाणिज्य, एग्रीकल्चर, शारिरिक शिक्षा, सिलाई तथा बंग्ला।
UPSESSB TGT 2019 परीक्षा मार्च 2019 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के परिणाम जल्द ही वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। परीक्षा बोर्ड ने छात्रों के लिए पहली उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार अब इस उत्तर कुंजी के संदर्भ में आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। परीक्षा बोर्ड 27 मार्च से 03 अप्रैल तक आपत्तियां स्वीकार करेगा।
उम्मीदवार अपनी आपत्ति upsessballd.0532@gmail.com पर दर्ज कर सकते हैं। 03 अप्रैल के बाद आपत्तियों पर सुनवाई नहीं होगी। उम्मीदवारों द्वारा भेजी गई आपत्तियों पर विचार कर बोर्ड संशोधित उत्तर कुंजी जारी करेगा। संशोधित उत्तर कुंजी अंतिम होगी तथा उसमें कोई बदलाव संभव नहीं होगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।