UPSC Civil Services Final Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। परीक्षार्थियों के मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। यूपीएससी ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है। इनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी कैटेगरी के हैं। 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते मार्च में इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। इसके बाद इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित किए गए।
UPSC CSE Final Result 2019: यूपीएससी सीएसई का फाइनल रिजल्ट जारी, जानिए किसने किया टॉप
अगर किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा या भर्ती से जुड़ा कोई प्रश्न पूछना है तो वह यूपीएससी कैंपस परिसर में वर्किंग डेज पर सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच जाकर जानकारी हासिल कर सकता है। इसके अलावा सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच 23385271 / 23381125 / 23098543 पर फोन करके भी जानकारी हासिल की जा सकती है।
UPSC Civil Services Final Result 2019 Live: Check Update
IAS, IPS और IFS के लिए कुल 180 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न सेवाओं में कुल रिक्तियों की संख्या 927 है।
जामिया हमदर्द आवासीय कोचिंग अकादमी के कुल 7 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इनमें सर्वोच्च रैंक धारक हिमांशु गुप्ता हैं जो ऑल इंडिया 27 रैंक पर हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) में कोचिंग और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल 30 उम्मीदवारों को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में चुना गया है। उनमें से 25 आरसीए में रह रहे थे और 05 मॉक सेंटर में ट्रेनिंग प्राप्त थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिजल्ट जारी होने के बाद सफल हुए छात्रों को टि्वटर के माध्यम से बधाई दी है।
प्रदीप कहते हैं कि उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद तो थी, मगर पहली रैंक ने उन्हें चौंका दिया। पिता सुखबीर सिंह, जो सोनीपत के तेवारी गांव में आठ एकड़ जमीन के मालिक हैं, उन्होनें अपने बेटे की कड़ी मेहनत हो इस सफलता का श्रेय दिया है।
शीर्ष तीन रैंक होल्डर क्रमश: प्रदीप सिंह, जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा, पहले से अधिकारी पदों पर कार्यरत हैं। टॉपर्स ने नौकरी के साथ ही तैयारी की और परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
प्रदीप सिंह ने कहा, “जब भी मुझे लगा कि मैं अपनी नौकरी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संघर्ष कर रहा हूं। तब यह मेरे पिता थे जिन्होंने मुझे तैयारी में बने रहने के लिए प्रेरित किया और इसी वजह से आज मैने यह उपलब्धि हासिल की है।”
सोनीपत के किसान के 29 वर्षीय बेटे प्रदीप सिंह ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 829 उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है और IAS, IPS और IFS सहित प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं के लिए अर्हता प्राप्त की है। प्रदीप ने पिछले साल भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में रैंक 260 हासिल की थी, और वर्तमान में फरीदाबाद में नेशनल एकेडमी ऑफ कस्टम्स, इनडायरेक्ट टैक्स और नारकोटिक्स (एनएसीआईएन) में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण ले रहे थे।
आयोग ने नियुक्ति के लिए कुल 829 उम्मीदवारों को क्वालिफाई किया है। कुल 304 सामान्य कैटेगरी से हैं, ईडब्ल्यूएस श्रेणी से 78, ओबीसी वर्ग से 251, अनुसूचित जाति वर्ग से 129 और एसटी वर्ग से 67।
यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है। इस बार कोरोना काल होने के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थियों को कई सुविधाएं दी थीं जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे।
परीक्षा के लिए नियमों में निहित प्रावधानों पर विचार करने के साथ उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति की जाएगी। 66 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है जबकि 11 उम्मीदवारों के परिणाम को रोक दिया गया है।
रिजल्ट जाने के बाद से ट्विटर पर रिएक्शन्स आ रहे हैं।
रैंक 1: प्रदीप सिंह
रैंक 2: जतिन किशोर
रैंक 3: प्रतिभा वर्मा
रैंक 4: हिमांशु जैन
रैंक 5: जयदेव
रैंक 6: विशाखा यादव
रैंक 7: गणेश कुमार बस्कर
रैंक 8: अभिषेक सराफ
रैंक 9: रवि जैन
रैंक 10: संजीता महापात्रा
नादिया बेग ने अपने दूसरे प्रयास में UPSC CSE परीक्षा पास की है। उसे 350वीं रैंक मिली और वह कश्मीर के कुपवाड़ा की रहने वाली है। खबरों की मानें तो वह UPSC CSE में क्वालिफाई होने वाली अपने क्षेत्र की पहली महिला हैं।
जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) में कोचिंग और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कुल 30 उम्मीदवारों को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में चुना गया है। उनमें से 25 आरसीए में रह रहे थे और 05 मॉक सेंटर में ट्रेनिंग प्राप्त थे।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में यूपी के सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रतिभा वर्मा की ऑल इंडिया रैंक 3 है। प्रतिभा बघराजपुर निवासी प्रधानाध्यापिका उषा वर्मा की पुत्री हैं।
जमाई हमदर्द आवासीय कोचिंग अकादमी के कुल 7 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इनमें सर्वोच्च रैंक धारक हिमांशु गुप्ता हैं जो ऑल इंडिया 27 रैंक पर हैं।
ओडि़शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सफल हुए छात्रों को ट्विटर के माध्यम से बधाई दी है।
सफल छात्रों को बधाई देने के लिए IAS असोसिएशन ने भी ट्वीट किया है।
IAS, IPS और IFS के लिए कुल 180 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। विभिन्न सेवाओं में कुल रिक्तियों की संख्या 927 है।
आयोग ने नियुक्ति के लिए कुल 829 उम्मीदवारों को क्वालिफाई किया है। कुल 304 सामान्य कैटेगरी से हैं, ईडब्ल्यूएस श्रेणी से 78, ओबीसी वर्ग से 251, अनुसूचित जाति वर्ग से 129 और एसटी वर्ग से 67।
1. PRADEEP SINGH (रोल नंबर – 6303184)
2. JATIN KISHORE (रोल नंबर – 0834194)
3. PRATIBHA VERMA (रोल नंबर – 6417779)
4. HIMANSHIN जैन (रोल नंबर – 0848747)
5. JEYDEV CS (रोल नंबर – रोल नंबर) 0307126)
6. विशाखा यादव (रोल नंबर – 5917556)
7. गणेश कुमार बैसकर (रोल नंबर – 4001533)
8. एबीएचशेक सराफ (रोल नंबर – 0417937)
9. रवी जैन (रोल नंबर – 6303354)
10. संजीत मोहपात्रा (रोल नंबर – 0712529)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों को ट्विटर के माध्यम से बधाई दी है।
अन्य प्रशासनिक सेवाओं में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए कुल 829 उम्मीदवारों ने एग्जाम क्लियर किया है।
यूपीएससी में प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है. इस बार कोरोना काल होने के चलते यूपीएससी के कुछ इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे. बाद में यूपीएससी ने उन सभी अभ्यर्थियों को कई सुविधाएं दी थीं जो इंटरव्यू में शामिल हुए थे.
परीक्षा के लिए नियमों में निहित प्रावधानों पर विचार करने के साथ उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति की जाएगी। 66 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है जबकि 11 उम्मीदवारों के परिणाम को रोक दिया गया है।
रैंक नाम
1 प्रदीप सिंह
2 जतिन किशोर
3 प्रतिभा वर्मा
4 हिमांशु जैन
5 जयदेव सी एस
6 विशाखा यादव
7 गणेश कुमार भास्कर
8 अभिषेक सारफ
9 रवि जैन
10 संजिता मोहपात्रा
11 नूपुर गोयल
12 अजय जैन
13 रौनक अग्रवाल
14 अनमोल जैन
15 भौंसले नेहा प्रकाश
16 गुंजन सिंह
17 स्वाति शर्मा
18 लविश ओर्डिया
19 श्रेष्ठा अनुपम
20 नेहा बनर्जी