UPPSC Exam 2021 Notice: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है और संशोधित तारीख का नोटिस जारी किया है।
यूपीपीएससी संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग सेवा (सामान्य/विशेष भर्ती) लिखित परीक्षा 2021 पहले 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब ये 17 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी।
आधिकारिक नोटिस चेक करने के लिए uppsc.up.nic.in पर विजिट करें। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नियत समय पर अपलोड किए जाएंगे।
बता दें कि यूपीपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विसेज 2021 के तहत 281 पदों पर भर्ती निकाली थी। ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त 2021 से 19 सितंबर 2021 तक मांगे गए थे।
गौरतलब है कि इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।