UP Polytechnic Exam 2022: यूपी में पॉलिटेक्निक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब ये परीक्षा मार्च में आयोजित होने की संभावना है। हालांकि अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
परीक्षा स्थगित होने की जानकारी यूपी सचिव तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा, आलोक कुमार ने दी है। छात्रों को ये सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर विजिट करते रहें। इस परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट जानकारी वहीं पर मिलेगी।
आलोक कुमार ने ट्वीट कर बताया है कि पॉलिटेक्निक परीक्षाएं फिलहाल स्थगित की जा रही हैं। नए सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं 22 जनवरी से शुरू की जाएंगी।
बता दें कि देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर बढ़ रहा है। बीते दिनों में कई लाख कोरोना के मामले देश में सामने आए हैं। यही वजह है कि परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया गया है। खबर ये भी है कि ये परीक्षाएं यूपी विधानसभा चुनाव के बाद कराई जा सकती है।