UP Board 12th Result 2019 Declared: ये है पर्सेंटेज निकालने का फॉर्मूला, देखें कौन सी है डिवीजन
UP Board 12th Result 2019 Released: पर्सेंटेज निकालने के लिए अपना कैलकुलेटर खोलें और उसमें सबसे पहले अपने प्राप्तांक (marks obtained) लिंखें। अब प्राप्तांकों में 100 का गुणा करें तथा प्राप्त संख्या को पूर्णांक (maximum marks) से भाग दें। आपको आपका पर्सेंटेज प्राप्त हो जाएगा।

UP Board 12th Result 2019 Declared: यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट आज जारी हो चुके हैं। परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोलनंबर की सहायता से अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे घोषित किए जा चुके हैं और रिजल्ट चेक करने का लिंक रिजल्ट वेबसाइटों पर लाइव है। छात्र upmsp.edu.in तथा upresults.nic.in पर विजिट करने अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इन सभी के अलावा रिजल्ट आसानी से प्राप्त करने के लिए छात्र UP12<space>roll number लिखकर 56263 पर भेजें और रिजल्ट आसानी से SMS के माध्यम से प्राप्त करें। यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
छात्रों को उनके द्वारा प्रत्येक विषय में स्कोर किए गए अंकों की जानकारी रिजल्ट में मिलेगी। छात्र अपनी सुविधा के लिए अंकों को पर्सेंटेज में बदल सकते हैं। अंकों को पर्संटेज में बदलने के लिए छात्रों को साधारण भाग का प्रयोग करना होगा। इसके लिए छात्र अपने मोबाइट कैलकुलेटर का भी प्रयोग कर सकते हैं। पर्सेंटेज निकालने के लिए अपना कैलकुलेटर खोलें और उसमें सबसे पहले अपने प्राप्तांक (marks obtained) लिंखें। अब प्राप्तांकों में 100 का गुणा करें तथा प्राप्त संख्या को पूर्णांक (maximum marks) से भाग दें। आपको आपका पर्सेंटेज प्राप्त हो जाएगा।
UP Board UPMSP 10th Result 2019 LIVE Updates: Check here
प्रतिशत अंक= (प्राप्तांक x 100) / पूर्णांक
इस सूत्र की मदद से छात्र प्रतिशत अंको को प्राप्तांको में भी बदल सकते हैं। अपने स्कोर से अपना पर्सेंट निकालने के लिए ऑनलाइन टूल्स की मदद भी ले सकते हैं। रिजल्ट आज दोपहर को जारी हो चुके हैं तथा छात्रों के स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।