UP Board 12th result 2019: 12वीं के रिजल्ट में इस जिले के बच्चे रहे अव्वल, लड़कियों का रहा दबदबा
UP Board 12th result 2019: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (UP Board Result) बोर्ड द्वारा आज जारी हो गया हैं। 12वीं के रिजल्ट में लखनऊ जिले के बच्चे अव्वल रहे। यहां 89.28 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

UP Board 12th result 2019 today: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2019 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 10वीं में कानपुर के जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर कॉलेज के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है। वहीं, 12वीं की परीक्षा में बागपत की तनु तोमर ने बाजी मारी है। यह जानकारी शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा में मुजफ्फरनगर जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। यहां के 91.80 बच्चे हाईस्कूल में पास हुए हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट में लखनऊ जिले ने बाजी मारी है। यहां 89.28 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वहीं यूपी बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा और टॉप-5 छात्रों में से 4 लड़कियां हैं।
शिक्षा निदेशक के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन मुजफ्फरनगर जिले का रहा। यहां 91.80 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन लखनऊ का रहा। यहां 89.28 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में सबसे खराब प्रदर्शन मिर्जापुर जिले का रहा। यहां 67.64 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इंटरमीडिएट में सबसे खराब प्रदर्शन हाथरस जिले का रहा, जहां महज 48.62 विद्यार्थी पास हो पाए।
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, इंटरमीडिएट में तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। हाईस्कूल की परीक्षा में बाराबंकी के श्री साई इंटर कॉलेज के शिवम 97 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। इसी जिले की महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की तनुजा विश्वकर्मा 96.83 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे पायदान पर रहीं।
पांडेय ने इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोंडा जिले के पंडित राजाराम उपाध्याय इंटर कॉलेज की भाग्य श्री उपाध्याय 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे पायदान पर रहीं। इसके अलावा प्रयागराज के एसपी इंटर कॉलेज, कोरांव की आकांक्षा शुक्ला 94.80 अंक हासिल करके तीसरे पायदान पर रहीं।