UP Board 10th result 2019: यूपी बोर्ड 10वीं के टॉप-3 स्टूडेंट में सिर्फ एक-एक नंबर का अंतर, यहां देखें पूरी मेरिट लिस्ट
UP Board 10th result 2019, Sarakari Result: यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप-3 स्टूडेंट्स में महज एक-एक नंबर का ही फर्क है। टॉपर गौतम ने 583 अंक हासिल किए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद शिवम को 582 व तीसरे नंबर पर मौजूद तनुजा को 581 अंक मिले हैं।

Sarakari Result: यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट शनिवार (27 अप्रैल) दोपहर जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने बाजी मारी है। उन्हें 600 में से 583 अंक मिले हैं। ऐसे में उनका पासिंग पर्सेंटेज 97.17 प्रतिशत रहा। बता दें कि गौतम कानपुर के जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर एसवीएन इंटर कॉलेज के छात्र हैं। हालांकि, इस पोजिशन पर आने के लिए गौतम काफी लकी रहे हैं, क्योंकि मेरिट लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर मौजूद स्टूडेंट उनसे महज एक-एक नंबर से ही पिछड़ गए।
दूसरे नंबर पर बाराबंकी के शिवम : बाराबंकी के शिवम ने यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्हें 600 में से 582 अंक हासिल हुए हैं और उनका पासिंग पर्सेंटेज 97 प्रतिशत है। वह सिर्फ एक नंबर से टॉप करने से चूक गए। शिवम बाराबंकी के श्री साई इंटर कॉलेज के छात्र हैं।
यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
तीसरे नंबर पर भी बाराबंकी : मेरिट लिस्ट में बाराबंकी के छात्रों का जलवा रहा है। इसमें तीसरे नंबर पर भी बाराबंकी की ही तनुजा विश्वकर्मा हैं। उन्हें 600 में से 581 मार्क्स मिले हैं। उनका पासिंग पर्सेंटेज 96.83 प्रतिशत है। वह सिर्फ 2 नंबर से टॉप प्रदेश टॉप करने से चूक गई हैं।
मेरिट लिस्ट में यूपी ईस्ट का जलवा : यूपी बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट की बात करें या 12वीं के रिजल्ट की। दोनों ही कक्षाओं में यूपी ईस्ट का जलवा रहा है। 10वीं की मेरिट लिस्ट में अधिकतर बच्चे पूर्वी उत्तर प्रदेश से ही ताल्लुक रखते हैं। वहीं, 12वीं में टॉपर तनु यूपी वेस्ट की हैं। उनके बाद अधिकतर स्टूडेंट पूर्वी यूपी के ही हैं।