UP Board 10th result 2019 today: यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, जानें कितना रहा पासिंग पर्सेंटेज
UP Board 10th result 2019 today: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (UP Board Result) बोर्ड द्वारा आज जारी हो गया हैं। यूपी बोर्ड द्वारा जारी किया गया 10वीं का रिजल्ट के पासिंग पर्सेंटेज हैं।

UP Board 10th result 2019 today: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (UP Board Result) बोर्ड द्वारा आज जारी हो गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। इस साल करीब 58 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे। यूपी बोर्ड द्वारा जारी किया गया 10वीं का रिजल्ट में पासिंग पर्सेंटेज 80.07 प्रतिशत हैं। इनमें 83.98 प्रतिशत लड़कियां हैं, जबकि 76.66 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।
अच्छा रहा रिजल्ट : बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट अच्छा आने का अनुमान है। बोर्ड से मिल रहे संकेतों की मानें तो दो साल से परीक्षा के दौरान की गई सख्ती के बाद छात्र-छात्राओं को राहत मिल सकती है। मॉडरेशन और ग्रेस नंबर की आड़ में परीक्षार्थियों को जमकर नंबर दिए गए हैं।
यहां देखें पूरी मेरिट लिस्ट

ऐसे छात्रों को देनी होगी कंपार्टमेंट की परीक्षा : यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए दोनों ही कक्षाओं के छात्रों को हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी मार्क्स मिलने चाहिए। यदि छात्र के नंबर इससे कम आते हैं तो उसे कंपार्टमेंट का पेपर देना होगा। यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में उपस्थित होकर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। माना जा रहा है कि कम्पार्टमेन्ट परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी।