UP Board 10th 12th result 2019 today: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, सीएम योगी ने बच्चों को दी बधाई
UP Board UPMSP 10th 12th Result 2019: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफल बच्चों को बधाई दी।

UP Board 10th 12th result 2019 today: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार (27 अप्रैल) दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित करने का ऐलान किया था। यह अब जारी हो चुका है। रिजल्ट जारी होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
पहले मिली थी यह जानकारी : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट समय पर नहीं आने का अनुमान जताया गया था। बताया जा रहा था कि इसमें देरी हो सकती है, लेकिन दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट समय पर जारी हो गए।
29 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा : बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम में करीब 29 लाख बच्चे शामिल हुए थे। ये परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक हुई थीं। पिछले साल (2018) में 29.81 लाख बच्चों ने 12वीं के एग्जाम में रिजस्ट्रेशन कराया था। वहीं, रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को घोषित किए गए थे। हालांकि, नकल रोकने के लिए उठाए गए कड़े कदमों की वजह से करीब 6.5 लाख बच्चों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। साथ ही, 403 बच्चों को नकल करते हुए पकड़ा गया था।