UP Board 10th, 12th Result 2019: SMS से ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
UP Board 10th, 12th Result 2019: रिजल्ट जारी होने के बाद भारी संख्या में छात्रों द्वारा रिजल्ट देखे जाने के कारण वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो सकती है। ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से चेक कर सकेंगे।

UP Board 10th, 12th Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 27 अप्रैल, 2019 को यूपी बोर्ड कक्षा 12 का परिणाम घोषित करने की घोषणा की है। अधिकारियों के अनुसार, चल रहे सप्ताह में इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी किये जाएंगे। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं। 7 फरवरी से 2 मार्च, 2019 तक आयोजित कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। गत वर्ष 2018 में, 29.81 लाख उम्मीदवारों ने अपनी इंटर परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था और परिणाम 29 अप्रैल, 2019 को घोषित किया गया था। सख्ती के चलते तथा नकल विरोधी उपायों के कारण, 6.5 लाख परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी, जबकि 403 परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया था।
UP Board 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: Check here
यूपी बोर्ड 12 वीं परिणाम 2019 कैसे चेक करें: उम्मीदवार अपना परिणाम कंप्यूटर, मोबाइल और एसएमएस के माध्यम से देख सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद भारी संख्या में छात्रों द्वारा रिजल्ट देखे जाने के कारण वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो सकती है। ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से चेक कर सकेंगे। SMS से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए, छात्रों को UP12 <space> रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा। रिजल्ट SMS के माध्यम से छात्रों को प्राप्त हो जाएगा। रिजल्ट यूपी बोर्ड मोबाइल-ऐप भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।