TNDTE Diploma October Result 2018 Declared: परिणाम घोषित, इस तरह करें चेक
TNDTE Diploma Result Oct 2018, DOTE Result Oct 2018 Declared at www.tndte.gov.in: तमिलनाडु डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (टीएनडीटीई) ने लगभग हफ्ते भर देरी के बाद अक्टूबर डिप्लोमा परीक्षा का परिणाम गुरुवार (तीन जनवरी, 2019) को जारी कर दिया।

TNDTE Diploma Result Oct 2018, DOTE Result Oct 2018 Declared at www.tndte.gov.in: तमिलनाडु डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (टीएनडीटीई) ने लगभग हफ्ते भर देरी के बाद अक्टूबर डिप्लोमा परीक्षा का परिणाम गुरुवार (तीन जनवरी, 2019) को जारी कर दिया। अभ्यर्थी इसे चेक करने के लिए टीएनडीटीई की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जा सकते हैं। वैसे परीक्षाफल intradote.nic.in पर जारी होना था।
फिलहाल पेज तकनीकी समस्या की वजह से शाम तक नहीं खुला। जानकारों की मानें चो टीएनडीटीई की आधिकारिक वेबसाइट बीते कई दिनों से हेवी ट्रैफिक (यूजर्स-विजिटर्स की अधिक संख्या) के कारण गड़बड़ चल रही थी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सुझाव है कि वे धैर्य बनाए रखें और कुछ समय बाद प्रयास करें।
शुरुआत में सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नतीजे 31 दिसंबर, 2018 को जारी होंगे। बाद में अधिकारियों ने साफ किया था कि जनवरी के पहले सप्ताह में इन्हें जारी किया जाएगा। टीएनडीटीई ने यह परीक्षा सभी सरकारी, सरकार द्वारा फंडेड और सेल्फ फाइनैंस्ड पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बीते साल अक्टूबर में कराई थी। इससे पहले, अप्रैल और मई माह में हई टीएनडीटीई डिप्लोमा परीक्षा के नतीजे पांच जून 2018 को जारी किए गए थे।
ऐसे चेक करें परीक्षाफलः
1- सबसे पहले टीएनडीटीई की वेबसाइट- tndte.gov.in पर जाएं।
2- होम पेज पर डिप्लोमा रिजल्ट से जुड़ा लिंक होगा। यह रहा लिंक- 112.133.214.75/result_oct2018/.
3- अभ्यर्थी को इस लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।
TNDTE Diploma Result Oct 2018: Check Here
4- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और स्कीम के बारे में पूछा जाएगा। ये जानकारियां देने के बाद सामने लिखे ‘गो’ (Go) पर क्लिक करना होगा।
5- गो दबाते ही स्क्रीन पर परीक्षाफल सामने खुलकर आ जाएगा।
6- भविष्य के लिहाज से आप चाहे तो इसे पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं या प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।