Telangana SSC Result 2022 Declared: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तेलंगाना एसएससी का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जारी किए गए हैं। इंडियन एक्सप्रेम में छपी खबर के अनुसार इस बार 10वीं में कुल 95 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। रिजल्ट तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने घोषित किए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।
इस साल छात्राओं ने 92.45 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है। परीक्षा में बैठने वाली 248146 में से कुल 229422 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। वहीं 255433 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 223799 (87.61 प्रतिशत) ने परीक्षा पास की है।
परीक्षा का आयोजन 23 मई से 1 जून 2022 तक किया गया था। परीक्षा में कुल 5 लाख के करीब परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले साल कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 निर्देशों का पालन करते हुए इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
पिछले साल तेलंगाना 10वीं का पास प्रतिशत 100 प्रतिशत दर्ज किया। पराीक्षा रद्द कर दी गई थी और रिजल्ट आंतरिक मूल्यांम छात्रों के प्रदर्शन की गणना कक्षा 10 के दौरान उनके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर की गई थी। इसके अलावा, छात्रों के अंकों की गणना करते समय कक्षा 7 से 9 तक के उनके पिछले वर्ष के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया था।
पिछले साल तेलंगाना एसएससी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5,21,073 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 516578 नियमित छात्र थे, जिनमें 2,62,917 छात्र और 2,53,661 छात्राएं शामिल थीं।
Telangana SSC Result 2022 Declared How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट
1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in पर जाएं।
2.यहां Telangana SSC Result 2022के लिंक पर क्लिक करें।
3.रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
4.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।