अपनाया यह तरीकाः इवानजलिंग बताती है कि लोगों के बीच ऐसी धारणा बनी हुई है कि सरकारी स्कूल के छात्र अंग्रेजी बोलने में अच्छे नहीं होंगे। उन्होंने कहा मैंने सोचा कि क्यों न मैं गाकर छात्रों को सिखाने की कोशिश करूं। इससे वे जल्दी समझ सकेंगे और कविता के जरिए चीजों को याद रख सकते हैं। इवानजलिंग न केवल कविताओं की धुन बनाती हैं बल्कि उन्हें अंग्रेजी और तमिल भाषा में ट्रांसलेट भी करती हैं। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी, छात्रों के लिए कविताओं के अर्थ को समझना और उचित उच्चारण को पकड़ना मुश्किल होता है। इस तरीके के इस्तेमाल से अधिकतर छात्र आसानी से समझ जाते हैं और उनकी अंग्रेजी में भी सुधार हो रहा है।
National Hindi News, 05 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
राष्ट्रगान से प्रेरित एक तमिल गीत लिखाः 47 साल की इस शिक्षिका ने राष्ट्रगान से प्रेरित एक तमिल गीत भी लिखा है।वह अपनी कक्षा में छात्रों को पहले ही गाना सिखा चुकी हैं, वहीं उन्हें स्कूल के बाकी छात्रों को भी यही सिखाने के लिए कहा गया है। बता दें इवानजलिंग को साल 1994 में-बहुआयामी शिक्षक का अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा छात्रों की बोली जाने वाली अंग्रेजी को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं। उन्हें एक दिन में कम से कम पांच नए शब्द सिखाए जाते हैं। उनके छात्र उनकी काफी तारीफ करते हैं। स्कूल के छात्रों ने बताया, ‘ उसकी कक्षाएं कभी सुस्त नहीं होती हैं और उनके शिक्षण दृष्टिकोण ने हमें अंग्रेजी में रुचि विकसित करने में मदद की है। उन्होंने बताया कि पहले के विपरीत, हम अंग्रेजी में संवाद करने में संकोच नहीं करते हैं।