SSC CHSL 2017 Result Declared: एसएससी सीएचएसल 2017 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक कीजिए मेरिट लिस्ट
SSC CHSL 2017 Result Declared: एलडीसी और जेएसए के पद के लिए, उम्मीदवारों को 1,900 रुपये के ग्रेड वेतन के अलावा 5200 रुपये से 20,200 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।

SSC CHSL 2017 final result: Staff Selection Commission (SSC) ने Combined Higher Secondary (CHS) level 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ssc.nic.in पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। 33,966 कैंडिडेट्स नें से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए केवल 21,103 कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए हैं। 9 कैंडिडे्टस का रिजल्ट अभी आना बाकी है। आपको बता दें कि सिलेक्टिड कैंडिडेट्स की लिस्ट कटऑफ मार्क्स के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सिलेक्ट उम्मीदवारों को एलडीसी, डीईओ, डाक और सॉर्टिंग सहायक और कोर्ट क्लर्क कर्मियों के पदों पर भर्ती की जाएगी। आखिरी में चयनित उम्मीदवारों ने कंप्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव परीक्षा के बाद वर्णनात्मक पेपर और स्किल / टाइपिंग टेस्ट पास करना है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को तब दस्तावेज़ सत्यापन दौर के लिए बुलाया गया था।
एलडीसी और जेएसए के पद के लिए, उम्मीदवारों को 1,900 रुपये के ग्रेड वेतन के अलावा 5200 रुपये से 20,200 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। पीए, एसए के लिए – 2400 रुपये के ग्रेड वेतन के अलावा 5200 रुपये से 20,200 रुपये और डीईओ के पद पर नियुक्त लोगों को वेतनमान 5200 रुपये से 20,200 रुपये और ग्रेड वेतन 2,400 रुपये मिलेगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको सबसे ऊपर ‘SSC CHSL 2017 result’ का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाए। अब इस पेज पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। यहां उन सभी कैंडिडेट्स के नंबर दिए गए होंगे जो सिलेक्ट हुए हैं। इसमें अपना रोल नंबर चेक कर लें।