हम कभी नए कौशल सीखते हैं तो कभी किसी नई आदत को अपनाते हैं। किसी भी नए कौशल में पारंगत होने के लिए हम सभी को स्व-प्रेरणा की आवश्यकता होती है। एक कौशल में महारत हासिल करने के लिए आपके अंदर सीखने की इच्छा होनी चाहिए। इस दौरान कोई भी आपको जवाबदेह नहीं ठहराएगा, आपको ग्रेड से नहीं आंका जाएगा और आपको सुस्ती के लिए अनुशासित नहीं किया जाएगा।
किसी कौशल में सफलतापूर्वक महारत हासिल करने और स्वयं को शिक्षित करने के लिए आपको सीखने के लिए प्रेरित होना होगा। इस दौरान आप खुद की जवाबदेही तय करें। सीखने के क्रम में सबसे जरूरी किताबें होती हैं। कई बार हम किताबों को इसलिए नहीं पढ़ते हैं कि हमें लगता है कि इन्हें एक बार में ही पूरा पढ़ना पडेÞगा जबकि हमारे पास उतना समय नहीं होता है।
इसका उपाय यह है कि आप किसी किताब के हर दिन कुछ पेज पढ़ें। जिस दिन अधिक समय हो, उस दिन ज्यादा पेज पढ़ें। लेकिन पढ़ने का क्रम जारी रखें। क्योंकि किताब पढ़ना खुद को किसी विषय के बारे में शिक्षित करने का सबसे सरल और तेज तरीका माना जाता है। इन दिनों उपलब्ध ई-बुक के चलते आपको किताबों को अपने साथ लेकर चलने की भी आवश्यकता नहीं होती है।