सरकारी नौकरियां 2020: यहां हैं बंपर भर्तियां, देखें वैकेंसी से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल
Sarkari Result Naukri Job Notification 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक अधिसूचना जारी की है। एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों के लिए भर्ती निकाली है।

सरकारी नौकरी की तलाश है तो हम यहां आपको बैंक से लेकर रेलवे और इंजीनियर, डॉक्टर समेत देशभर में निकलीं हजारों नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बस यह तय करना है कि आप किस तरह की सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। उसी के मुताबिक आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि उस नौकरी के लिए क्या क्या पात्रताएं मांगी गई हैं। नौकरी के लिए आवेदन तभी करें जब आप उसके लिए मांगी गईं पात्रताओं को पूरा करते हों।
RRB NTPC CBT 1 Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here
झारखंड लोक सेवा आयोग रांची ने असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल और असिस्टेंट मैकेनिकल इंजीनियर की भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके जरिए 8000 खाली पदों पर नौकरी दी जाएगी। भर्ती SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in के माध्यम से की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें अलग अलग विभागों में 421 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर नौकरी मिलने के बाद सैलरी सातवे वेतन आयोग के मुताबिक मिलेगी।
Highlights
नॉर्थ ईस्टर्न कर्नाटक रोड ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन में ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में देखकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी है
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के बारे में पूरी जानकारी के लिए और आवेदन करने के लिए रास्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष होना चाहिए। वहीं सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 01 जनवरी 2001 तक, पुरुष के लिए अधिकतम 2 जनवरी 1996, महिला के लिए 02 जनवरी 1991, SC / ST / OBC / MBC / सहरिया वर्ग: न्यूनतम 01 जनवरी 2001, पुरुष के लिए 02 जनवरी 1991, महिला के लिए 02 जनवरी 1986 है।
राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर कुल 68 वैकेंसी हैं, इनमें कुश्ती- 6 पद, बॉक्सिंग - 3 पद, वेट लिफ्टिंग - 1 पद, बॉडी बिल्डिंग -1 पद, वुशु -1 पद, योग - 2 पद, तैराकी -1 पद, आर्चर -2 पद, शूटिंग (खेल) - 9 पद, हॉर्स राइडिंग -2 पद, एथलीट - 8 पद, हॉकी - 1 पद, फुटबॉल - 1 पद, वॉलीबॉल - 7 पद, बास्केटबॉल - 8 पद, हैंडबॉल - 7 पद और कबड्डी - 8 पद शामिल हैं।
पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस ने SI/प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 07 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 06 फरवरी 2020 तक है।
लाइब्रेरियन 01सुपरिटेंडेंट इंजीनियर 01डिप्टी रजिस्ट्रार 01असिस्टेंट रजिस्ट्रार 03मेडिकल ऑफिसर 02टेक्निकल असिस्टेंट 07अधीक्षक 02सीनियर असिस्टेंट 10जूनियर असिस्टेंट 20तकनीशियन 11कुल 58
NIT राउरकेला में जूनियर असिस्टेंट, टेक्नीशियन तथा ढ़ेरों अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार तक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं।
उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर आवेदन 14 जनवरी से शुरू हो चुके हैं तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी है।
सभी पदों पर आवेदन के लिए योग्यताएं अलग अलग निर्धारित हैं। उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा सभी पदों के लिए 35 वर्ष है। इसके अतिरिक्त यदि कोई भी समस्या हो तो पूरी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबाइट पर जारी विज्ञप्ति देखें।
अकादमिक 06लॉ 01फाइनेंस एंड अकाउंट 01इंटरनल ऑडिट 01कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन 01इंफ्रास्ट्रक्चर 01परीक्षा 01व्यवस्थापक 01कुल 13
इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेकरेट्री ऑफ इंडिया में एग्जिक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। योग्य उम्मीदवार फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है।
ग्रेड II ट्रेनी तथा ग्रेड III ट्रेनी के 7-7 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। ग्रेजुएट अथवा डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष निर्धारित है। विस्तृत जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है।
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cial.aero पर विजिट कर विज्ञप्ति देख सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2020 है। उम्मीदवार विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iiserpune.ac.in पर विजिट करें।
सुपरवाइज़र के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में मास्टर्स की डिग्री अनिवार्य है जबकि ऑपरेटर के पद पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। सुपरवाइज़र पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष तथा ऑपरेटर पद के लिए 30 वर्ष निर्धारित है। विस्तारपूवर्क जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में ऑपरेटर तथा सुपरवाइज़र के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा आधिकारिक विज्ञप्ति डाउनलोड करें।
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट nhb.org.in पर 14 जनवरी से आवेदन शुरू हो गए हैं तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है।
सुपरविज़न ऑफिसर के रिक्त 05 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है तथा आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 64 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 14 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।
नेशनल हाउसिंग बैंक में ऑफिसर फॉर सुपरविज़न का पद भरा जाना है जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। चयनित किए जाने पर उम्मीदवार प्रतिमाह 1 लाख रुपए की सैलरी पाने के हकदार होंगे। सभी जरूरी जानकारियों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें तथा तय समयावधि में आवेदन करें।
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन कल 14 जनवरी से शुरू हो रहे हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी है।
सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं। 10वीं पास वाइल्डलाइफ गार्ड के पदों पर, 12वीं पास फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर तथा ग्रेजुएट उम्मीदवार फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा भी पदानुसार 18 से 27 वर्ष तथा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।
फॉरेस्ट गार्ड 211वाइल्ड गार्ड 11फॉरेस्ट रेंजर 04कुल 226
दिल्ली फॉरेस्ट डिपॉर्टमेंट में फॉरेस्ट गार्ड, वाइल्ड गार्ड तथा फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कुल 226 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें।
स्टेप 1: साल 2020 का संशोधित भर्ती परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upssc.up.nic.in. पर जाएं।स्टेप 2: होम पेज पर ‘Exam Calendar for 2020’ का लिंक दिखाई देगा।स्टेप 3: इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर कैलेंडर खुल जाएगा।स्टेप 4: कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा, इसे आप डाउनलोड करने के बाद एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख सकते हैं।
सबसे पहले, उम्मीदवारों को NCVT MIS पोर्टल (https://ncvtmis.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके के बाद, उम्मीदवार 31 जनवरी 2020 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://bpl.bhel.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज डाक के जरिए बॉक्स संख्या 35, डाकघर पिपलानी, भेल, भोपाल, मध्य प्रदेश 462022 पर 10 फरवरी 2020 तक भेजने होंगे। इसके बाद 31 जनवरी 2020 या उससे पहले बीएचईएल आधिकारिक वेबसाइट http://careers.bhelbpl.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
भेल भोपाल में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के कुल 260 पद हैं, जिनमें फिटर - 140, टर्नर - 35, इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिक) - 6, मैकेनिक मोटर वाहन - 6, मैकेनिस्ट ग्राइंडर- 10, मेसन- 8, पेंटर (सामान्य) - 5, इलेक्ट्रीशियन - 140, वेल्डर - 45, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) - 10, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (COPA / PASAA) - 70, प्लम्बर - 610 और कारपेंटर - 8 के पद शामिल हैं। कैटेगरी के हिसाब से पदों का विवरण- अनारक्षित 275, ओबीसी 82, एससी- 83, एसटी- 110
भेल भोपाल में आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास और NCVT MIS पोर्टल का अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन नंबर और आधार नंबर बहुत जरूरी है। वहीं आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited, BHEL), भोपाल ने आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भेल भोपाल पदों के लिए कुल 550 रिक्तियां हैं, जिन पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएचईएल ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती 2020 के लिए 31 जनवरी 2020 या उससे पहले बीएचईएल आधिकारिक वेबसाइट http://careers.bhelbpl.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, दस्तावेजों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2020 ।
एनसीसी पुरुषों के लिए खाली पदों की संख्या - 50, एनसीसी महिलाओं के लिए खाली पदों की संख्या - 05आवेदन करने के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा एनसीसी बी या सी प्रमाण पत्र होना चाहिए। आयु सीमा: 01-25/2020 को 19 वर्ष से 25 वर्ष तक।
आवेदन शुरू होने की तिथि: 08 जनवरी 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2020 कोर्स शुरू होने की तिथि: अक्टूबर 2020
भारतीय सेना में शामिल होने का यह सबसे अच्छा मौका है। इंडियन आर्मी ने पुरुष / महिला उम्मीदवारों के लिए एनसीसी 48 वीं विशेष प्रवेश की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे हैं। जो उम्मीदवारों को भारतीय सेना में एनसीसी प्रवेश रिक्तियों के लिए इच्छुक हैं, वे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। यहां कुल 55 पदों पर रिक्तियां हैं।
इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का बेसिक वेतन 21700 / – (पे लेवल -3) होगा। इसके अलावा नियमों के अनुसार ड्यूटी की जगह / पोस्टिंग की प्रकृति के आधार पर महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। रिजवर्ड कैटगरी के हिसाब से रिक्तियों की संख्या इस प्रकार है- UR (GEN) – 113, EWS – 26, OBC – 75, ST – 13, SC – 33
इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में नाविक जीडी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही 12वीं में गणित और भौतिक विज्ञान विषय होना जरूरी है। (न्यूनतम कट ऑफ में 5% की छूट SC / ST उम्मीदवारों और राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट खेल कर्मियों के लिए दी जाएगी, जिन्होंने ओपन नेशनल चैम्पियनशिप / अंतरराज्यीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में किसी भी क्षेत्र की खेल स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किया है)। आयु सीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई है।
इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) यूनियन के एक सशस्त्र बल ने नाविक (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद पर 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यहां कुल 260 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गए है। नोटिफिकेशन https://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10119_26_1920b.pdf के मुताबिक, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 जनवरी 2020 से इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता तथा आयुसीमा अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित हैं। उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है।
कोल इंडिया में अनेक पदों पर भर्ती होने जी रही हैं। आपको बता दें कि एम यानी मैनेजमेंट ट्रेनी के 1326 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार के लिए कोल इंडिया एमटी आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2020 निर्धारित की गई है।
AIIMS नागपुर में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि नर्सिंग ऑफिसर के 100 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार के लिए पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2020 है।
एचएसएचआरसी में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। आपको बता दें कि स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार के लिए पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2019 निर्धारित की गई है।
मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (MGVCL) में कई पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। ये भर्ती विद्युत सहायक (जूनियर असिस्टेंट) के पदों पर होने जा रही है। इन पदों पर उम्मीदवार 15 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार ने जूनियर इंजीनियर (असैनिक / यांत्रिक / विधुत) के कुल 463 खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास एक मौका और है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की तिथि को फिर से एक बार रि-ओपन किया गया है।
सैलरी की बात करें तो मुंबई की तरह बाकी मेट्रो सिटीज में एक लिपिक कैडर के कर्मचारी की शुरुआती सैलरी डी.ए. के लिए लगभग 26,000 प्रति माह होगा, वर्तमान दर पर अन्य भत्ते और नए भर्ती हुए स्नातक जूनियर सहयोगियों के लिए सैलरी में दो एडिशन इनक्रीमेंट जोड़ा जाएगा।
जूनियर एसोसिएट पदों के लिए SBI भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर जाएं।चरण 2: होम पेज पर ऊपर के दाएं कोने में ‘careers’ टैब पर क्लिक करें।चरण 3: यहां ‘apply online’ के लिंक पर क्लिक करने के बाद ‘junior associate’ पर क्लिक करें।चरण 4: अब ‘click here for new registration’ पर क्लिक करें।चरण 5: मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।चरण 6: विवरण का उपयोग करके लॉग-इन करें।चरण 7: फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करें।चरण 8: आखिर में भुगतान करें।
सामान्य/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 26 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करना भी जरूरी होगा। हालांकि उम्मीदवार 10 फरवरी तक आवेदन पत्र को एडिट कर सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा देनी होगी। प्रीलिम्स परीक्षा फरवरी-मार्च 2020 में आयोजित की जाएगी। मेन का आयोजन 19 अप्रैल, 2020 को आयोजित होगी।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी पाने का यह सबसे अच्छा मौका है। एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट (ग्राहक सहायता और बिक्री) पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके जरिए 8000 खाली पदों पर नौकरी दी जाएगी। भर्ती SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in के माध्यम से की जाएगी। SBI जूनियर एसोसिएट 2020 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 जनवरी 2020 या उससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
यह एग्जाम पेन और पेपर वाला होगा। यह एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी और सभी प्रश्न समान नंबर के होंगे। एग्जाम दो घंटे का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर उस प्रश्न को दिए गए अंकों में से एक-तिहाई की कटौती करेगा। भर्ती परीक्षा (आरटी) और इंटरव्यू भर्ती परीक्षा (आरटी) के आधार पर चयनित उम्मीदवारों के लिए 75:25 के अनुपात में वेटेज लेते हैं और इंटरव्यू में अर्हता प्राप्त करते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC), प्रयागराज ने साल 2020 का भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर अपनी आधिकारिक वेबसाइट upssc.up.nic.in. पर जारी कर दिए है। जारी किए गए कैलेंडर में कुल 16 भर्तियों की परीक्षाओं का शेड्यूल है।
यूपीपीएससी ने 25 जुलाई 2019 को भी 2020 भर्ती परीक्षाओं को कैलेंडर जारी किया था, जिसमें केवल 8 एग्जाम थे। इसके बाद आयोग ने साल 2020 में अन्य 8 भर्ती परीक्षाओं को कैलेंडर में शामिल किया है।
साथ ही, आयोग द्वारा जारी किए कैलेंडर में यह भी बताया गया है कि ‘विशेष परिस्थितियों में तिथियों में परिवर्तन किया जा सकता है।’ साल 2020 के यूपीपीएससी भर्ती परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए आपको यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upssc.up.nic.in. पर जाना होगा।HighlightsDeleteEdit