Sarkari Naukri: शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना, पुलिस और प्रशासन समेत इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), राइट्स लिमिटेड, रेल मंत्रालय, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (HPSSC), शहरी विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी) में अलग अलग पदों पर सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे कैंडिडेट्स के लिए हम यहां देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा उस पद के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 25 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। राइट्स लिमिटेड, रेल मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज ने इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rites.com से 26 नवंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (HPSSC) ने क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, लेडिज कीपर, एडवरटाइजिंग डिजाइनर, आर्टिस्ट, माउंटेनियरिंग एवं अन्य पदों पर भर्ती लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार HPSSC भर्ती 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट – hpsssb.hp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2020 है। शहरी विकास और आवास विभाग (यूडीएचडी), बिहार सरकार ने अनुबंध के आधार पर जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट यानी state.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 07 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
Highlights
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम.क्लर्क - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन / यूनिवर्सिटी से 10 + 2 परीक्षा या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपराइटिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति या कंप्यूटर पर 25 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए.डाटा एंट्री ऑपरेटर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से 10 + 2 उत्तीर्ण. हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होनी चाहिए.
सीनियर असिस्टेंट - 04जूनियर ऑफिस असिस्टेंट - 73क्लर्क - 19लेजर कीपर - 31स्टाफ नर्स - 28एड्वर्टीजमेंट डिजाइनर - 01आर्टिस्ट - 06माउंटेनियरिंग सुपरवाइजर - 01ट्रेकिंग गाइड - 01माइनिंग इंस्पेक्टर - 01लेबोरेटरी टेक्निशियन - 04पब्लिसिटी असिस्टेंट- 08स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट - 09सीनियर साइंटिस्ट / टेक्निकल असिस्टेंट - 05
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 01इलेक्ट्रीशियन - 02स्टेनो टाइपिस्ट - 23असिस्टेंट केमिस्ट - 01स्टोर कीपर - 14हवलदार प्रशिक्षक / क्वार्टर मास्टर हवलदार - 08कॉपी होल्डर - 01लेबोरेटरी असिस्टेंट - 01पेट्रोल पंप अटेंडेंट - 03सुप्रिनटेन्डेंट - 01प्रेस डुफ्ट्री - 02जूनियर इंजीनियर - 39लाइब्रेरियन - 01अन्वेषक - 02
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार HPSSC भर्ती 2020 के लिए 21 नवंबर 2020 से आधिकारिक वेबसाइट - hpsssb.hp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2020 है.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (HPSSC) ने क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, स्टाफ नर्स, लेडिज कीपर, एडवरटाइजिंग डिज़ाइनर, आर्टिस्ट, माउंटेनियरिंग एवं अन्य पदों पर भर्ती लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 21 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सीए / सीएमए अर्हता प्राप्त, द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) / द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया. आयु सीमा: 01 अक्टूबर 2020 तक तीस (30) वर्ष।
THDC इंडिया लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (फाइनेंस) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्टीय उम्मीदवार एचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 21 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो)उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए.उम्मीदवार के पास केंद्र सरकार / राज्य सरकार / विश्वविद्यालयों / बोर्डों / निजी संस्थानों के संगठनों द्वारा संचालित किसी भी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए. जीडीएस आयु सीमा:18 से 40 वर्ष (सरकार के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट का प्रावधान ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं)
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / लेवल 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीएBPM - 12,000 / - रु.एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 10,000 / -टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / लेवल 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीएBPM - रु. 14,500 / -एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 12,000 / -
नॉर्थ ईस्ट - 948 पदईडब्ल्यूएस - 92ओबीसी - 35पीडब्ल्यूडी-ए - 2पीडब्ल्यूडी-बी - 4पीडब्ल्यूडी-सी - 5PWD-DE - 1एससी - 100एसटी - 349यूआर - 360
ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक पदों की कुल 948 वेकेंसी के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है
इंडिया पोस्ट, नॉर्थ ईस्ट, ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इंडिया पोस्ट नॉर्थ ईस्ट जीडीएस भर्ती 2020 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 11 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत ग्रामीण डाक सेवक के कुल 948 पदों को भरा जाना है।
डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव पद के अनुसार अलग-अलग है। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
खादी एंड विलेज इंड्रस्टियल कमीशन (KVIC) ने डायरेक्टर के 18 पद तथा डिप्टी डायरेक्टर के 16 पदों पर आवेदन मांगे हैं। डायरेक्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78800 बेसिक पे दिया जाएगा। वहीं डिप्टी डायरेक्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67700 रुपए बेसिक पे दिया जाएगा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 16 नवंबर, 2020 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इन पदों पर रजिस्ट्रेशन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2020 है।
खादी एंड विलेज इंड्रस्टियल कमीशन ने डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर आवेदन मांगे है। इन पदों की कुल संख्या 34 है। इन पदों पर आवदेन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन फार्म की हार्ड कॉपी तथा मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाना होगा।
जूनियर इंजीनियर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को असम लोक सेवा आयोग (APSC) की वेबसाइट पर जाना होगा। अन्य किसी माध्यम से किये गये आवेदन मान्य नहीं होगे।
जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 01जनवरी, 2020 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क को 285.40 रुपये, एससी / एसटी / ओबीसी / एमओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क को 185.40 रुपये, बीपीएल तथा पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 35.40 रुपये निर्धारित है। आवेदन शुल्क से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार असम का स्थायी निवासी हो। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
भारत इलेक्टॉनिक्स लिमिटेड द्वारा कुल 549 पद निकाले गए हैं। जिसमें प्रोजेक्ट इंजीनियर -I के 118 पद, प्रोजेक्ट ऑफिसर (एचआर) - I के 05 पद, ट्रेनी इंजीनियर - I के 418 वहीं ट्रेनी ऑफिसर ( फाइनेंस) - I के 08 पद हैं
जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 14,000/- से 60,500/- रुपये तथा ग्रेड पे 8,700 रुपये मिलेगा। वेतनमान से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 18 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 27 नवंबर, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
जनरल मैनेजर (इंस्ट./पर्स एंड आईआरएस), यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पीओ: जादूगोड़ा माइंस, जिला: पूर्वी सिंघभूम, झारखंड-832102
ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फार्म भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न कर उम्मीदवार संस्थान के निर्धारित पते पर 10 दिसंबर, 2020 से पहले भेज दें।
ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसरा छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं पास होना चाहिए। वहीं मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवारों के पास 60 प्रतिशत अंको के साथ आईटीआई होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता में छूट प्रदान की गई है।
फिटर के 80 पद, इलेक्ट्रीशियन के 80 पद , वेल्डर [गैस और इलेक्ट्रिक] के 40 पद, टर्नर / मशीनिस्ट के 15 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 10 पद, प्लम्बर के 04 पद
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेड अप्रेंटिस के 244 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2020 है।
18 से 40 वर्ष (सरकार के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट का प्रावधान ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं)। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 11 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार के पास केंद्र सरकार / राज्य सरकार / विश्वविद्यालयों / बोर्डों / निजी संस्थानों के संगठनों द्वारा संचालित किसी भी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए।
गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया हो)उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए.
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / लेवल 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीएBPM - 12,000 / - रु.एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 10,000 / -टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / लेवल 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीएBPM - रु. 14,500 / -एबीपीएम / डाक सेवक - रु. 12,000 / -
नॉर्थ ईस्ट पोस्ट ऑफिस रिक्ति विवरण:नॉर्थ ईस्ट - 948 पदईडब्ल्यूएस - 92ओबीसी - 35पीडब्ल्यूडी-ए - 2पीडब्ल्यूडी-बी - 4पीडब्ल्यूडी-सी - 5PWD-DE - 1एससी - 100एसटी - 349यूआर - 360
इंडिया पोस्ट, नॉर्थ ईस्ट, ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इंडिया पोस्ट नॉर्थ ईस्ट जीडीएस भर्ती 2020 के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 11 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत ग्रामीण डाक सेवक के कुल 948 पदों को भरा जाना है।
इच्छुक आवेदक 02 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन (नीचे संलग्न), पश्चिम बंगाल पुलिस निदेशालय, भबानी भवन, अलीपुर, कोलकाता-700027 के पते पर 02 दिसंबर 2020 तक या इससे पहले भेज सकते हैं।
उम्मीदवार को राज्य सरकार का सेवानिवृत्त कर्मचारी होना चाहिए और जो शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से सतर्क हों।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदक 02 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों (6 दिसंबर 2020) के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन dcparmar@nmrl.drdo.in पर भेजकर आवेदन कर सकते हैं।
DRDO अप्रेंटिस भर्ती 2020-21 वेतन:ग्रेजुएट अप्रेंटिस - रु. 9000 / -डिप्लोमा अप्रेंटिस - रु. 8000 / -आईटीआई अप्रेंटिस, 10 + 2 अप्रेंटिस - रु. 7000 / -
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - रसायन विज्ञान में बी.एससी.कंप्यूटर ज्ञान के साथ B.A./B.Com.डिप्लोमा अप्रेंटिस -मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, पेंट टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा.आईटीआई अप्रेंटिस - पंप ऑपरेटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, लेबोरेटरी असिस्टेंट, वेल्डर और ऑफिस असिस्टेंट में आईटीआई प्रमाणपत्र रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 8 पदडिप्लोमा अप्रेंटिस - 6 पदआईटीआई अप्रेंटिस - 12 पद10 + 2 अप्रेंटिस - 4 पद
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन - राष्ट्रीय सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (NMRL) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों (6 दिसंबर 2020) के भीतर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक और योग्य आवेदक 05 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तमिलनाडु कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (डेयरिंग)- उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से क्राफ्ट्समैन फ़ूड प्रोडक्शन में आईटीआई उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए.सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (इंजीनियरिंग)- न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होने के साथ डायरेक्टर ऑफ़ ब्वायलर, चेन्नई द्वारा जारी ब्वायलर अटेंडर सर्टिफिकेट होना चाहिए.
सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (डेयरी): 170 पदसीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (लैब): 20 पदसीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (एनिमल हसबेंडरी): 70 पदसीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (एडमिन): 70 पदसीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (मार्केटिंग): 60 पदसीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट (इंजी.): 70 पद
तमिलनाडु कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड ने सीनियर फैक्ट्री असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 05 दिसंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से तमिलनाडु कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ITI Limited) ने डिप्लोमा ट्रेनी के 10 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 8 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है।