Govt Jobs: बंपर सरकारी नौकरियों की वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
देश में सरकारी नौकरियों के प्रति इस क्रेज के कई कारण हैं, जिनमें सरकारी नौकरी से मिलने वाली सुरक्षित भविष्य की गारंटी हो या फिर सरकारी नौकरी से समाज में मिलने वाली प्रतिष्ठा, जैसे कारण शामिल हैं।

सरकारी क्षेत्र में नौकरियों की तलाश में जुटे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। विभिन्न सरकारी विभागों में वेकेंसीज निकली हैं। सरकारी नौकरी के लिए बड़ी तादाद में युवा सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करते हैं, चाहे वो ग्रामीण इलाकों के युवा हों या फिर शहरी इलाकों के। बता दें कि देश में सरकारी नौकरियों के प्रति इस क्रेज के कई कारण हैं, जिनमें सरकारी नौकरी से मिलने वाली सुरक्षित भविष्य की गारंटी हो या फिर सरकारी नौकरी से समाज में मिलने वाली प्रतिष्ठा, जैसे कारण शामिल हैं। खास बात ये है कि हर स्तर की सरकारी नौकरियां प्रत्येक साल निकलती हैं, लेकिन इनकी जानकारी ना होने के चलते युवा इनके लिए आवेदन करने से चूक जाते हैं। पिछले कुछ दशकों में निजी क्षेत्र में भी विस्तार हुआ है, ऐसे में नौकरियों के मौकों में वृद्धि हुई है।
अपने इस ब्लॉग के जरिए हम देश में विभिन्न स्तरों पर निकली सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। जिससे जानकारी लेकर युवा अपने भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में पहला कदम बढ़ा सकते हैं। बता दे हाल ही में UP TET के रिजल्ट भी जल्द ही जारी होने वाले हैं। जिनकी जानकारी भी जल्द दी जाएगी।
Highlights
सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं की तादाद करोड़ों में है। ऐसे में प्रतिस्पर्धा भी बेहद कठिन है। सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को संबंधित विषयों में अपनी तैयारी को दुरुस्त करने की सलाह दी जाती है। खासकर रीजनिंग और सामान्य गणित विषय पर बेहतर जानकारी होना जरूरी है। विभिन्न पदों के लिए लाखों लोग सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं।
अगर आप ग्रेजुएट हैं और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। सभी भर्तियां पंचायत सचिव (Grade-IV) के पदों पर होनी है। इस नौकरी के लिए आप 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Bharat Electronics Limited यानी BEL ने Contract Engineer पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए इंटरव्यू 13 जनवरी को आयोजित होगा। विजिट करें www.bel-india.com पर और करें आवेदन।
Electronics Corporation of India Limited ने Jr. Technical Officer और Jr. Consultant Field Operation पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने में देर न लगाएं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2019 है। आवेदन आप www.ecil.co.in पर कर सकते हैं।
रेलवे में एएलपी और टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा 20 से 23 जनवरी 2019 को होनी है। पहले चरण की परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट्स 20 दिसंबर 2018 को जारी कर दिए गए थे। दूसरे चरण की परीक्षा क्वॉलिफाई करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
सरकारी क्षेत्र की नौकरियों जैसे रेलवे और बैंकिंग सेक्टर में नौकरी हासिल करने के लिए सामान्य अध्ययन के साथ ही सामान्य गणित और रीजनिंग पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। इन तीन विषयों पर पकड़ न होने की स्थिति में रेलवे, एसएससी और बैंक की परीक्षाओं में सफल होना मुश्किल है।
एम्स दिल्ली ने ग्रुप सी के कर्मचारियों से स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 30 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), मुंबई ने डोमेन विशेषज्ञ/उद्योग विशेषज्ञ के पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले साल जनवरी में जारी होंगे। परीक्षा का शेड्यूल गेट की अधिकारिक वेबसाइट gate.iitm.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इस बार गेट 2019 एग्जाम में स्टेटिक्स का एक और एग्जाम शामिल किया गया है.. पढ़ें पूरी खबर।
आईआईटी मद्रास ने 'गेट 2019' परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार गेट की परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित होगी। GATE 2019 परीक्षा का शेड्यूल प्रतियोगी परीक्षाओं की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने साउथ इंडियन बैंक PO (PGDBF) परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में भाग लेना है, वे आधिकारिक वेबसाइट दक्षिण भारतीय बैंक southindianbank.com या ibps.in से अपना SIB PO PGDBF एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ़ लीडरशिप, कोलकाता ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती डीन के पदों के लिए की जा रही है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 25 दिसंबर 2018 को या उससे पहले बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in/careers के माध्यम से पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक ने डिप्टी मैनेजर इंटरनल ऑडिट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 4 दिसंबर से 28 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान में जेल प्रहरी के लिए हुई परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.jailpraharijail.in पर लॉगइन कर ये नतीजे देखे जा सकते हैं। बता दें कि राजस्थान सरकार ने बड़ी संख्या में इन पदों पर भर्तियां निकाली थीं।
एसईटी की परीक्षाएं शिमला, सोलन, मंडी, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर, नाहन, ऊना, कुल्लू और चंबा में 22 विषयों में आयोजित की जाएंगी। हिमाचल प्रदेश एसईटी के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2019 को बंद कर दी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश एसईटी के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2019 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार एचपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकिएट्री (CIP) ने MTS, स्टाफ कार ड्राइवर, कुक, कारपेंटर और वीवर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 19 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
HLL लाइफकेयर ने एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, डिप्टी जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर और मैनेजर/डिप्टी मैनेजर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए। योग्य उम्मीदवार समाचार पत्र में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों (06 जनवरी 2019) के भीतर निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE), कोलकाता ने तकनीकी उप महाप्रबंधक के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 17 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड (TNPL) ने सेमी स्किल्ड ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 04 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 22 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
ICAR- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पल्सेस रिसर्च (IIPR) ने जूनियर रिसर्च फेलो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं और 16 जनवरी 2019 को साक्षात्कार में चल सकते हैं।
विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र ने तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक और पुस्तकालय सहायक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 09 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्टेनोग्राफर, मंडी इंस्पेक्टर, अकाउंट क्लर्क और राज्य कृषि मंडी परिषद में पोस्टिंग के लिए 284 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 26 दिसंबर 2018 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप सी और डी के 3495 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 6 दिसंबर 2018 से 26 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विंड एनर्जी (NIWE) ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पद के लिए पात्र उम्मीदवार 26 दिसंबर 2018 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बैंक ने लीगल, वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज- सेल्स एंड वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज- ऑपरेशंस के विषयों में स्केल I, स्केल II और स्केल III में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 900 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचित किया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में रिलीज कर देगा। ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम जनवरी के आखिरी हफ्ते तक जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि ग्रुप डी की आंसर की तैयार की जा चुकी है, लेकिन त्योहारों की वजह से रिलीज करने में समय लग रहा है। यह जानकारी आरआरबी के वरीय अधिकारी अंगराज मोहन द्वारा दी गई है।
एयर इंडिया ने ग्राउंड ड्यूटी के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। वैकेंसी एयर इंडिया की सब्सिडियरी एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में निकली हैं। आवेदन करने के लिए एयर इंडिया की ऑफिशल नोटिफिकेशन http://www.airindia.in पर जाकर ले सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी है।
उत्तरी रेलवे ने अपरेंटिस पर 1092 पदों के लिए इच्छूक उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास भी इस पद के लिए आवेदन भेज सकते हैं और आईटीआई का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। आप इस उत्तरी रेलवे भर्ती 2019 के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन, पंचायत सचिव (Grade-IV) के हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेगा। इस पद पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये की एप्लिकेशन प्रॉसेसिंग फीस भरनी होगी। वहीं सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अतिरिक्त 120 रुपये की एग्जामिनेशन फीस भरनी होगी।
Delhi Development Authority ने भी हाल ही में प्लानिंग असिस्टेंट, सीनियर. लॉ ऑफिसर और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन आप 22 जनवरी 2019 तक कर सकते हैं। 12वीं पास, ग्रेजुएट्स और पोस्ट-ग्रेजुएट्स सभी के लिए यहां नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने बंपर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्तियां Panchayat Secretary, Extension Officer, Horticulture Officer, Assistant Motor Vehicle Inspectors और Forest Range Officers पदों पर होनी है। इन पदों के लिए आवेदन आप www.psc.ap.gov.in पर कर सकते हैं।
Uttar Pradesh State Rural Livelihoods Mission ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यहां पर Block Mission Manager, Accountant Assistant और अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन आप 8 जनवरी 2019 तक कर सकते हैं। B.E./ B.Tech, MBA और पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। विजिट करें www.srlm.up.nic.in पर
कर्नाटक बैंक ने ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। कर्नाटक बैंक में स्केल 1 ऑफिसर का प्रतिमाह वेतन 65000 रुपये होगा।
आरपीएफ के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार, आरपीएफ के 798 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू होगी।
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्चल (PGIMER) ने विभिन्न समूह 'बी' और 'सी' में पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 08 जनवरी 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन करने के लिए पीजीआई की अधिकारिक वेबसाइट www.pgimer.edu.in पर 10 दिसंबर 2018 से 08 जनवरी 2019 पर जाना होगा।
तेलंगाना स्टेट को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड (TSCAB) ने सहायक प्रबंधक और सहायक प्रबंधक के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 5 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
गेल (इंडिया) लिमिटेड ने ई-1 और ई-2 ग्रेड में 176 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में जरिए पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कुछ खास विषयों पर गंभीर अध्ययन जरूरी है। खासकर रीजनिंग, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य अध्ययन में बेहतर ज्ञान अनिवार्य है। नौकरियों के कम अवसर और आवेदकों की तादाद ज्यादा होने के कारण पुख्ता तैयारी बेहद जरूरी है। इसके बिना सफल होना कतई आसान नहीं है।
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने विधानसभा में बताया कि उन्होंने 20,000 लोगों को सरकारी नौकरी देने की तैयारी कर ली है। सीएम के अनुसार, 'वन फैमिली, वन जॉब' योजना इस साल के अंत तक तैयार कर ली जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न विभागों में 16,000 पदों पर भर्ती का खाका तैयार कर लिया गया है। जल्द ही युवाओं को रोजगार मिलेगा।
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 08 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्पेशलिस्ट, एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे सुरक्षा विशेष बल में में नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर है। यहां कॉन्स्टेबल पद के कुल 798 भर्तियां निकाली गई हैं। योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यूह के आधार पर किया जाएगा।
साउथ वेस्टर्न रेलवे ने स्टेनोग्राफर के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 18 जनवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करें।
आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 14,555 भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां पंचायत सेक्रेटरी, एक्सटेंशन ऑफिसर, हॉर्टिकल्चर ऑफिसर आदि पदों पर निकली हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.psc.ap.gov,in पर लॉगइन कर सकते हैं।
राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट-2018 जारी कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट www.jailpraharijail.in पर लॉगइन कर ये नतीजे देखे जा सकते हैं। बता दें कि राजस्थान सरकार ने बड़ी संख्या में इन पदों पर भर्तियां निकाली थीं।