RRB Railway Group D Result 2018-19 Date: जल्द आएंगी फाइनल आंसर की और फिर घोषित होंगे परिणाम
RRB Railway Group D Result 2018-2019 Date: पिछले सालों के रुझानों को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि सीबीटी परीक्षा के परिणाम फरवरी के दूसरे सप्ताा में जारी किए जा सकते हैं।

RRB Railway Group D Result 2018-2019 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा के परिणाम बहुत जल्द जारी करने वाला है। इस परीक्षा में हजारों की तादाद में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है। परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जाएंगे। जो उम्मीदवार भर्ती सीबीटी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वो अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना विवरण दर्ज करके रिजल्ट चेक कर पाएंगे। पिछले सालों के रुझानों को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि सीबीटी परीक्षा के परिणाम फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट फरवरी महीने की 10 या 13 तारीख को जारी किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक रिजल्ट की तारीखों को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिणाम जारी होने के बाद पास होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा का सामना करना होगा। यह परीक्षा दो चरणों में होगी। महिलाओं और पुरुषों के लिए परीक्षा का पैटर्न अलग-अलग निर्धारित किया गया है।
Highlights
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा 17 सितंबर से लेकर 17 दिसंबर तक ली गई ग्रुप डी की परीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। इस परीक्षा में करीब 1.89 करोड़ अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इन सभी को अब परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का इंतजार है।
RRB Group D Result 2018 की परिणाम घोषणा तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) फरवरी, 2018 के दूसरे सप्ताह में परिणाम परीक्षा घोषित कर सकता है।
ग्रुप डी की पहले स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
अगर आरआरबी में कोई आपको नौकरी दिलाने की बात कहता है, तो जरा सावधान रहें। बोर्ड इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर चुका है, जिसमें उसने नौकरी के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े, दलालों और जॉब रैकेटियर्स की कारस्तानी को लेकर चेताया है। आरआरबी के मुताबिक, उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है, जिसमें मेरिट के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।
सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षतात परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा।
रेलवे ग्रुप डी द्वारा ली गई सीबीटी परीक्षा के परिणामों का इंतजार करोड़ों छात्रों को है। जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड इस परीक्षा के परिणाम 13 फरवरी तक जारी कर सकता है। सभी उम्मीदवार अपने क्षेत्र के वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम देख पाएंगे। लेकिन जरुरी है कि सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें।
रेलवे रिक्रूटबोर्ड की तरफ से आयोजित ग्रुप डी की परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इन सभी को अब परिणाम का इंतजार है। बता दें कि परिणाम घोषित होने के बाद आपको अपने क्षेत्र की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा। लॉग इन के लिए रिजस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरुरत पड़ेगी।
महिलाओं को टेस्ट में 20 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करनी होगी। इसके अलावा 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी दौड़कर तय करनी होगी।
पीईटी की परीक्षा में पुरुषों को एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी की परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद आवेदकों को मेडिकल के साथ-साथ कागजात सत्यापन से भी गुजरना होगा।
आरआरबी ग्रुप डी के कैंडिडेट्स अपने पास 10वीं क्लास का सर्टिफिकेट, सभी एग्जाम की मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ के रूप में वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्लूडी प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट तैयार रखें।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने परीक्षा के बाद आंसर-की जारी की थी। जिन उम्मीदवारों ने आंसर की पर आपत्ति जताई है उनकी आपत्तियों की जांच की जा रही है। जांच के बाद संशोधित आंसर-की भी जारी किया जा सकता है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 11 जनवरी 2019 को आंसर की जारी की थी। यह एग्जाम करीब तीन महीने तक चला था। आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 17 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था और 17 दिसंबर 2018 को खत्म हुआ था। इस एग्जाम का रिजल्ट 13 फरवरी 2019 को घोषित होने की उम्मीद है।
सबसे पहले उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा- वेबसाइट पर दिए गए ग्रुप डी रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा -आप रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं
शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) में भाग लेने वाले पुरुषों को दो चरणों का सामना करना होगा। पहले चरण में 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा। इतना ही नहीं उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।
महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम होना चाहिए। साथ ही 5 मिनट और 40 सेकंड में 1,000 मीटर की दूरी तय भी उन्हें दौड़ कर तय करनी होगी।
जो उम्मीदवार फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) को क्लियर करेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा। CPT, PET को क्लियर करने वालों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
ग्रुप डी इंटरव्यू बोर्ड के सामने अभ्यर्थी को खुद को मेडिकली फिट साबित करना होगा। बोर्ड के समक्ष 10वीं का एडमिट कार्ड, आवेदन के दौरान लगाई गई सभी मार्कशीट्स, स्थाई पते के प्रमाण के रूप में वोटर आईडी या फिर आधार कार्ड पेश करने पड़ेंगे।
कक्षा 10 (एसएससी) प्रमाण पत्रआवेदन में उल्लिखित सभी परीक्षाओं की मार्क शीटएड्रेस प्रूफ जिसमें मतदाता आईडी कार्ड विवरण और आधार कार्ड की आवश्यकता होती हैजन्मतिथि का प्रमाण- कक्षा 10 प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्रजाति प्रमाणपीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों का प्रमाण पत्रचिकित्सा/शारीरिक फिटनेस प्रमाण पत्र
सभी परीक्षाओं के अंक आने के बाद एक अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी, जिसके आधार पर भर्ती की अनुमति दी जाएगी। उम्मीदवारों की नियुक्ति देशभर में असग-अलग क्षेत्रों में होगी।
परिणाम केंद्रीय और क्षेत्रीय सहित सभी आधिकारिक वेबसाइटों पर अपलोड किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता परीक्षा (पीईटी) के लिए उपस्थित होना होगा।
ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम के लिए एक सप्ताह से भी कम समय बाकी है। उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों के बारे में जानने की आवश्यकता है। प्रक्रिया का अगला चरण दस्तावेज सत्यापन और पीईटी परीक्षा होगा।
रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) परीक्षा में बुलाया जाएगा। महिला और पुरुष उम्मीदवारों को पीईटी पास करने के लिए अलग-अलग शर्तें रखी गई हैं।
एक बार आरआरबी ग्रुप डी 2018 परिणाम जारी होने के बाद, बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइटों जैसे - rrbmumbai.gov.in, rrbald.gov.in पर उपलब्ध होंगे। RRB की क्षेत्रीय वेबसाइटों की पूरी सूची की जाच करने के लिए यहां बने रहे हमारे साथ।
इंटरव्यू बोर्ड में उम्मीदवारों को चिकित्सकीय रूप से फिट प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। अगर वे निर्धारित तिथि पर इसे करने में विफल रहते हैं, तो बोर्ड खुद मेडिकल कराता है।
जो उम्मीदवार फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) को क्लियर करेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा। CPT, PET को क्लियर करने वालों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को िफिजिकल टेस्ट से भी गुजरना होता है। रेलवे जल्द ही ग्रुप डी की िलिखित परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है, ऐसे में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट की तैयारी में जुट जानी चाहिए।
Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in).
RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB Railway Group D Result 2018-2019: महिला उम्मीदवारों को 20 किलो का भार दो मिनट के लिए 100 मीटर तक लेकर चलना होगा। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।
RRB Railway Group D Result 2018-2019: RRB PET में भाग लेने वाले पुरुषों को दो चरणों का सामना करना होगा। पहले चरण में 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।
RRB Railway Group D Result: ग्रुप डी का रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा करनी होगी। पीईटी का मतलब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट है। पुरुष और महिलाओं के लिए पीईटी के मानक अलग-अलग होते हैं।
फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट भी क्लियर करना होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रॉसेस के लिए हाजिर होना होगा। CPT, PET को क्लियर करने वालों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
Southern Railway ने 4409 Trade/ Act Apprentice पदों के लिए भी भर्ती निकाली थी। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन अब समाप्त हो चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें sr.indianrailways.gov.in पर।
RRB के अलावा रेलवे की अन्य कई डिविजन्स भी विभिन्न पदों पर भर्ती कर रही है। हाल ही में West Central Railway ने 1600 Trades Apprentice पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। Integral Coach Factory ने भी Apprentice, South Western Railway Recruitment ने 1074 Senior Technical Associates, Junior Technical Associates, Stenographers, Apprentices और North Eastern Railway ने भी 745 Act Apprentice पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए थे।
RRB के अलावा रेलवे की अन्य कई डिविजन्स भी विभिन्न पदों पर भर्ती कर रही है। हाल ही में West Central Railway ने 1600 Trades Apprentice पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। Integral Coach Factory ने भी Apprentice, South Western Railway Recruitment ने 1074 Senior Technical Associates, Junior Technical Associates, Stenographers, Apprentices और North Eastern Railway ने भी 745 Act Apprentice पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए थे।
RRB के अलावा रेलवे की अन्य कई डिविजन्स भी विभिन्न पदों पर भर्ती कर रही है। हाल ही में West Central Railway ने 1600 Trades Apprentice पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। Integral Coach Factory ने भी Apprentice, South Western Railway Recruitment ने 1074 Senior Technical Associates, Junior Technical Associates, Stenographers, Apprentices और North Eastern Railway ने भी 745 Act Apprentice पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए थे।
पहले से नौकरी कर रहे उम्मीदवार, जो शॉर्टलिस्ट होंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय NOC पेश करना होगा। अगर उम्मीदवार ऐसा नहीं कर पाता है तो उनकी दावेदारी रद्द हो जाएगी।
ग्रुप डी में आवेदन करने वाले जो उम्मीदवार अभी कहीं नौकरी कर रहे हैं, सिलेक्ट होने पर उन्हें अपने मौजूदा नियोक्ता से एनओसी लेना होगा। यह एनओसी उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर और जब उनसे मांगा जाएगा तब उन्हें पेश करना होगा।
RRB Ahmedabad- www.rrbahmedabad.gov.inRRB Ajmer- www.rrbajmer.gov.inRRB Allahabad- www.rrbald.nic.inRRB Bangalore- www.rrbbnc.gov.inRRB Bhopal- www.rrbbpl.nic.inRRB Bhubaneswar- www.rrbbbs.gov.inRRB Bilaspur- www.rrbbilaspur.gov.inRRB Chandigarh- www.rrbcdg.gov.inRRB Chennai- www.rrbchennai.gov.inRRB Gorakhpur- www.rrbgkp.gov.inRRB Guwahati- www.rrbguwahati.gov.inRRB Jammu Srinagar- www.rrbjammu.nic.inRRB Kolkata- www.rrbkolkata.gov.inRRB Malda- www.rrbmalda.gov.inRRB Mumbai- www.rrbmumbai.gov.inRRB Muzaffarpur- www.rrbmuzaffarpur.gov.inRRB Patna- www.rrbpatna.gov.inRRB Ranchi- www.rrbranchi.gov.inRRB Secunderabad- www.rrbsecunderabad.nic.inRRB Siliguri- www.rrbsiliguri.orgRRB Thiruvanthapuram- www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
RRB ने गुड्स गार्ड भर्ती की मेडिकल परीक्षा में शामिल नहीं हुए या फेल होने की वजह से 19 उम्मीदवारों की अपॉइन्टमेंट रद्द कर दी गई है। रिजेक्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर हैं- 13312476270046, 13313682160079, 13313682350059, 13314063330036, 13318040260278, 13321270600257, 13328006230241, 13331131010084, 13340451160090, 13343690560098, 13344410320001, 13350443590352, 13352393160021, 13352558110006, 13354548470140, 13358037530019, 13380019410081, 13380480310037, 13381743230038.
बड़े पैमाने पर रेलवे में होगी भर्ती रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ऐलान किया था कि आने वाले 2-3 साल में रेलवे में सवा दो लाख से ज्यादा पद भरे जाएंगे। फिलहाल रेलवे की तरफ से ग्रुप सी, डी और असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों समेत 35,400 रुपये प्रति माह के वेतन मान पर नियुक्त किया जाएगा। पहला सीबीटी स्क्रीनिंग प्रकृति का होगा और इस परीक्षा में पूछे गए सवालों का स्तर आमतौर पर पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता और/या न्यूनतम तकनीकी योग्यता के अनुरूप होंगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पहली सीबीटी परीक्षा का स्कोर केवल दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की छोटी लिस्ट तैयार करने के लिए उपयोग किया जाएगा।
ग्रुप डी की पहले स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से ली गई परीक्षा के परिणाम फरवरी मध्य तक आ सकते हैं। लेकिन रिजल्ट जारी करने की तारीख तय करने के बाद RRB की सभी वेबसाइट्स पर रिजल्ट से संबंधित एक नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें रिजल्ट जारी करने की तारीख दी गई होगी।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा सभी क्षेत्रीय वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। हालांकि कुछ वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित होने में देरी हो सकती है। आरआरबी ग्रपु डी परीक्षा रेलवे बोर्ड की तरफ से ली गई सबसे बड़ी भर्ती प्रकियाओं में से एक है। यह परीक्षा करीब 3 महीने तक चली थी। इसमें 1.83 करोड़ उम्मीदवार शामिल हुए थे।
ग्रुप डी का रिजल्ट आने के बाद पीईटी की परीक्षा ली जाएगी। पीईटी का मतलब है फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। इस परीक्षा को पास करना बेहद जरुरी है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही मौका दिया जाता है। बता दें कि इस परीक्षा में पुरुष और महिलाओं के लिए मानक अलग-अलग हैं।
RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in).
वहीं, पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों को 20 किलो का भार दो मिनट के लिए 100 मीटर तक लेकर चलना होगा। साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।
बता दें कि अगर आपत्ति गलत पाई गई तो के पैसे रिफंड नहीं किये जाएंगे। वहीं अगर आंसर-की को लेकर दर्ज कराई गई आपत्ति सही पायी जाती है तो उम्मीदवार के पैसे ऑनलाइन रिफंड कर दिए जाएंगे।