RRB Group D Recruitment 2019: 12 मार्च से कर सकेंगे आवेदन, जानिए हर डिटेल
RRB NTPC, Group D Recruitment 2019: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होने वाली है। उम्मीदवार क्षेत्रीय या जोनल बेस्ड आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC Apply Online, RRB Railway Group D Recruitment 2019 Notification: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने डी ग्रुप के लिए एक लाख से ज्यादा भर्तियां निकाली है। भर्ती प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो जाएंगी। जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो अपने क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइटों के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक और विस्तृत केंद्रीयकृत रोजगार सूचना के साथ आवेदन करने के लिए 12 मार्च को शाम 5 बजे आरआरबी की सभी आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होगा।’
RRB Group D recruitment 2019: जरुरी मानदंड-
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदन करने वाला उम्मीदवार कम से कम दसवीं पास होना चाहिए और इसका प्रमाणपत्र भी हो।
वेतन-
वेतन सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स के आधार पर मिलेगा।
आयु सीमा-
किसी भी उम्मीदवार की उम्र एक जुलाई 2019 तक 18-30 साल के बीच होनी चाहिए। यानी इस मानदंड के बाहर रहने वाला आवेदन योग्य नहीं माना जाएगा।
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों के चयन सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और पीईटी अथवा फिजिकल एंडुरेंस टेस्ट के आधार पर होगा।
आवेदन फीस-
सामान्य वर्ग- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 500 रुपए देनी होगी।
आरक्षित वर्ग- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें राहत मिली है। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक या अन्य आरक्षित कोटे के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 250 रुपए देना होगा।
ऐसे करें आवेदन-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू होने वाली है। उम्मीदवार क्षेत्रीय या जोनल बेस्ड आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी तारीख-
Group D post: 12 मार्च, 2019
इन वेबसाइट्स पर जाकर सकते हैं आवेदन-
RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)