RRB NTPC: रेलवे में किया था सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, जानिए कहां पहुंची है बात
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा और ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। रेलवे के दोनों विभागों में प्रथम चरण की भर्ती परीक्षा के लिए करीब 2.4 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) एनटीपीसी और रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cells, RRCs) द्वारा RRB ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाला है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा और ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। रेलवे के दोनों विभागों में प्रथम चरण की भर्ती परीक्षा के लिए करीब 2.4 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदकों को काफी समय से भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र (RRB NTPC Exam Admit Card 2020) का इंतजार है। आधिकारियों ने भी भर्ती परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन कंडक्टिंग एजेंसी (ECA) बनाने का काम शुरू कर दिया था, 23 मार्च को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्री-बिड कॉन्फ्रेंस 7 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates
एग्जामिनेशन कंडक्टिंग एजेंसी (ECA) द्वारा पूरे भारत में, केंद्रीकृत रोजगार सूचना (CEN) नंबर 01/2019 रेलवे आरआरबी NTPC के लिए गैर-तकनीकी लोकप्रिय के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट, कंप्यूटर आधारित योग्यता / टाइपिंग कौशल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। लेकिन अब दुनियाभर के देशों को अपनी चपेट में ले रहे जानलेवा नॉवेल कोरोनावायरस COVID-19 प्रकोप के चलते भारत में 21 दिन का लॉकडाउन है। एहतिहात के तौर पर लॉकडाउन के कारण देश में अधिकतर कार्य जहां-तहां रोक दिए गए हैं, लोगों को भी घरों में ही रहने के लिए कहा गया है। ऐसे में कई सरकारी भर्ती परीक्षाओं भी कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि आरआरबी ने एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षाओं को लेकर 23 मार्च के बाद कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
Highlights
आरआरबी एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। जिसमें जनरल अवेयरनेस के 40, मैथ्स के 30 और रीजनिंग के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
RRB NTPC भर्ती के तहत जारी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दो कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं से गुज़रने के बाद स्किल टेस्ट देना होगा। हालांकि, स्किल टेस्ट के अंक फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे मगर इसे क्वालिफाई करना उम्मीदवारों के लिए जरूरी होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के बाद दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, आखिरी परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित कट-ऑफ सभी कैटेगरी के लिए एक समान है। SC/ST/OBC-NCL/EWS/PwBD/भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम स्कोर या कट-ऑफ में कोई छूट नहीं है।
RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।
CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
उम्मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्हें वरीयता दी जाएगी जबकि, स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के अंक फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे।
उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। समय से एग्जाम सेंटर पर पहुंचना बेहद जरूरी है।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर एग्जाम की डेट, टाइमिंग, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्य रूप से चिपका लें।
NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते ही इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।
RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं। टेस्ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी, गुवाहाटी के चेयरमेन इंद्रजीत सैकिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी जल्द जारी करेगा। परीक्षआ 10 से 15 दिन के बीच आयोजित की जाएगी। इसी के साथ बताया बोर्ड पहले सभी जोनल अधिकारियों से बात करेंगे उसी के बाद एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए तारीखों पर निर्णय लेंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, एनटीपीसी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है। इसके लिए आरआरबी जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा और परीक्षा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा करेगा। कहा जा रहा है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले ही जारी किया जाएगा। हालांकि अभी आरआरबी अधिकारियों ने आरआरबी एटीपीसी परीक्षा के लिए परीक्षा तारीखों और एडमिट कार्ड के जारी होने पर कोई घोषणा नहीं की है।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्सेप्ट किया जाएगा। रिजेक्ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती करने वाला है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सुझाव है कि किसी भी भ्रामक जानकारी पर ध्यान न दें तथा केवल आधिकृत वेबसाइट से ही सूचना देखें।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्सेप्ट किया जाएगा। रिजेक्ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते ही इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षणों के बाद, फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसमें जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
जिन उम्मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस से उम्मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे। मॉक टेस्ट उम्मीदवारों को ऑनलाइन मिल सकते हैं।
RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं। टेस्ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।
RRB NTPC परीक्षा तिथि 2019, एग्जाम सेंटरएडमिट कार्ड में उपलब्ध होगा। रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैक रखने की सलाह दी जाती है। किसी भी अन्य स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें।
रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।
बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द करने वाला है। ऐसे में उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्यान दें तथा किसी भी अन्य स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।
आरआरबी सभी पात्र उम्मीदवारों को ई-कॉल लेटर जारी होने की सूचना SMS और ईमेल पर भेजेगा और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर विवरण अपलोड करेगा। डाक द्वारा कोई कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा।
रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों के पास एग्जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।
आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
RRB NTPC CBT 1 परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनटीपीसी के एडमिट कार्ड पर उल्लिखित निर्देशों को अच्छी तरह से और ध्यान से पढ़ें और उनका सावधानीपूर्वक पालन करें। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अगले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं।
दोनों भाषाओं के लिए इतनी होनी चाहिए टाइपिंग स्पीड RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।
उम्मीदवारों को यह जानना बहुत जरूरी है कि परीक्षा के समय किन चीजों को साथ लेरि जाना जरूरी है और किन चीजों से दूरी बनानी है। सबसे पहले तो उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट होना जरूरी है जिसपर उम्मीदवार की फोटो लगी हो। साथ में एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि ओरिजिनल होना चाहिए। उम्मीदवार एक पेन भी साथ लेकर आ सकते हैं।
RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जल्द किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
परीक्षा के दिन ई कॉल लैटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। ऐडमिट कार्ड पर आवेदक की फोटो, नाम, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी होगी।
उम्मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
रेलवे NTPC CBT 1 ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होते ही स्क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा।
उममीदवार ये जानकारी कर लें कि किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा का एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रोलनंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट लेना होगा।
ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों को स्क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्मीदवार एक बार में एक ही सब्जेक्ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्जेक्ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।
परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्हें अच्छी तरह पता हों।
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री की गुंजाइश नहीं होगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपना फोटो चिपकाना भी न भूलें।
परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसपर चेक करें। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी। एडमिट कार्ड जल्द रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट तथा रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।
बता दें कि किसी भी सूरत में यदि उम्मीदवार परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसलिए उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि समय पर परीक्षा के लिए पहुंचें।
मैथमैटिक्स सब्जेक्ट में सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न 1-1 नंबर के होंगे।