RRB Recruitment 2019: रेलवे भर्ती परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां
RRB ALP Technician CBT 2 Result 2019 Date, RRB RRC Group D Recruitment 2019 LIVE Updates: आरआरसी ग्रुप डी या लेवल 1 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 23 फरवरी, 2019 को भारतीय रेलवे द्वारा रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया था।

RRC, RRB, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के माध्यम से 1 लाख से ज्यादा लेवल 1 या ग्रुप डी की भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेश शुरू हो गए हैं। जैसा कि भारतीय रेलवे के नए नोटिफिकेशन में कहा गया था, आरआरबी ग्रुप डी 2019 आवेदन प्रक्रिया क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइटों पर 12 मार्च शाम 5 बजे से शुरू चुकी है। आरआरसी ग्रुप डी या लेवल 1 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 23 फरवरी, 2019 को भारतीय रेलवे द्वारा रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया जा चुका है। जिन कैंडिडेट्स को इसके लिए अप्लाई करना है वह अपने क्षेत्रीय आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
पिछली लेवल 1 पोस्ट भर्ती के आधार पर, यह साफ है कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं या इसके समकक्ष पास होना चाहिए। अलग अलग पदों के लिए पात्रता मानदंड अलग हो सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेवल 1 की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने से पहले विस्तृत विज्ञापन को ध्यान से देखें। उम्मीदवारों के चयन के लिए बोर्ड कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा।
Highlights
RRB NTPC परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर भर्ती के लिये आवेदन करते समय आवेदकों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष आवेदकों को 500 रु देने होंगे जबकि आरक्षित वर्ग के पुरुष और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रु है।
रेलवे NTPC भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 मार्च को शुरू हो चुकी है। 12वीं पास तथा ग्रेजुएट डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है।
रेलवे द्वारा जारी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 23 वर्ष होनी चाहिये। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में निर्धारित छूट दिए जाने का भी प्रावधान है।
रेलवे ग्रुप D भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती परीक्षा द्वारा कुल 103769 ग्रुप डी पदों पर भर्ती की जाएगी। जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं वो रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2019 है।
रेलवे मिनिस्टीरियल तथा आइसोलेटेड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन से जुडी महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं। पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि - 08 मार्च 2019पंजीकरण की अंतिम तिथि - 07 अप्रैल 2019ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 11 अप्रैल 2019ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 13 अप्रैल 2019ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 16 अप्रैल 2019सीबीटी परीक्षा की तिथि - जून/ जुलाई 2019
रेलवे NTPC भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। जो उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं वे अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है। इस भर्ती परीक्षा द्वारा कुल 35 हज़ार से अधिक पद भरे जायेंगे।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दिए जाने का भी प्रावधान है। अल्पसंख्यकों में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और जोरास्ट्रियन (पारसी) शामिल हैं। अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट मिलेगी तथा शुल्क वापसी भी होगी।
RRB Group D भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की कसौटी पास पर खरा उतरना होगा। इसके अलावा उन्हें मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी पास करना होगा।
रेलवे के RRC Level 1 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन 12 मार्च से शुरू हुए थे। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार किसी भी आरआरसी वेबसाइट पर कर सकते हैं।
रेलवे ने हाल ही में 1.30 लाख पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इनमें RRB NTPC, Para Medical Staff, Ministrial and Isolated Categories और RRC Level 1 पदों पर भर्ती होनी है। इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में पूरा करना होगा। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में कवर करना होगा। साथ ही उन्हें 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
RRB NTPC Graduates and Undergraduates भर्ती को लेकर रेलवे ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं। विस्तृत नोटिफिकेशन आप किसी भी RRB वेबसाइट पर देख सकते हैं।
रेलवे मिनिस्टीरियल तथा आइसोलेटेड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन से जुडी महत्वपूर्ण तिथियां इस प्रकार हैं। पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि - 08 मार्च 2019पंजीकरण की अंतिम तिथि - 07 अप्रैल 2019ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 11 अप्रैल 2019ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 13 अप्रैल 2019ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 16 अप्रैल 2019सीबीटी परीक्षा की तिथि - जून/ जुलाई 2019
रेलवे ने मिनिस्टीरियल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसमें टीचिंग तथा नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती की जाएगी। टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आयुसीमा 18 से 45 वर्ष, जबकि नॉन टीचिंग पदों के लिए पदानुसार अलग अलग है। नॉन टीचिंग पदों पर आदिकतम आयु की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी है।
रेलवे NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदकों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। किसी भी कैटेगरी की महिला आवेदकों को शुल्क के तौर पर केवल 250रु देने होंगे। हालांकि, आरक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए भी आवेदन शुल्क इतना ही है। केवल सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुषों के लिए आवेदन शुल्क 500रू है।
आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार अपना नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि सावधानीपूर्वक दर्ज करें। फॉर्म में वही नाम भरें जो एसएसएलसी/ मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र में लिखे हों। यदि प्रमाणपत्र में लिखे नाम में कोई विसंगति हो हो आवेदन के समय भी वही नाम लिखें जिसके दस्तावेज आपके पास मौजूद हों।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा का परिणाम जल्द ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाला है। रिपोर्ट की मानें तो RRB ALP CBT 2 रिजल्ट मार्च के अंत तक जारी कर दिया जायेगा। वे सभी अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे किसी भी अन्य सूचना या जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विज़िट करते रहें।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दिए जाने का भी प्रावधान है। अल्पसंख्यकों में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और जोरास्ट्रियन (पारसी) शामिल हैं। अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट मिलेगी तथा शुल्क वापसी भी होगी।
रेलवे NTPC भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। जो उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं वे अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 है। इस भर्ती परीक्षा द्वारा कुल 35 हज़ार से अधिक पद भरे जायेंगे।
रेलवे NTPC परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है। इसके अलावा 12वीं पास पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तथा ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित है। कैटेगरी के अनुसार आयुसीमा में छूट दिए जाने का भी प्रावधान है।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा, इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवारों को 26 अप्रैल को रात 11:59 बजे तक अपना आवेदन फाइनल सब्मिट करना होगा।
रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से भी फीस जमा कर सकते हैं। आरआरसी ग्रुप डी 2019 आवेदन शुल्क ऑफलाइन माध्यम (एसबीआई चालान या पोस्ट ऑफिस चालान) का भुगतान करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल, 2019 को दोपहर 1:00 बजे तक है।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने RRB ग्रुप-डी फिजिकल इफिशियेंसी टेस्ट (PET) 2019 के लिए ई-कॉल लेटर जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवारों जिन्हें पीईटी में उपस्थित होना है, आधिकारिक वेबसाइट से अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
RRC Group D परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन ज़रूर कर लेना चाहिए।उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल, 2019 को रात 11:59 बजे तक है।
दूसरे चरण के अंतर्गत भर्ती की शुरुआत मई-जून 2020 में होगी और जो जुलाई-अगस्त 2021 तक पूरी हो जाएगी। जिसके अंतर्गत 99 हजार पदों को भरा जाएगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे में कुल 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती किये जाने की घोषणा की थी। जिसमें से फरवरी-मार्च 2019 तक प्रथम चरण के दौरान 1,31,428 पदों पर भर्ती कर लिया जाएगा।
रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कम्प्यूटर आधारित परीक्षा इसी वर्ष सितम्बर/अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी। हालांकि, परीक्षा की तिथि अभी संभावित हैं और रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही परीक्षा की तिथि के विषय ने आधिकारिक सूचना वेबसाइट पर जारी करेगा।
रेलवे में जारी भर्तियों के सम्बन्ध में किसी भी सूचना के लिए आवेदकों को केवल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से सूचना लेनी चाहिए और अनाधिकृत स्रोतों से गुमराह नहीं होना चाहिए। किसी भी अन्य वेबसाइट पर मिलने वाली जानकारी गलत हो सकती है। ऐसी कोई भी जानकारी मिलने पर उसे एक बार रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ज़रूर जांच लें।
RRB NTPC परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा।सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 500रु तथा अन्य वर्ग के अभ्यर्थी तथा महिलाओं को शुल्क के तौर पर 250रु देने होंगे।शुल्क ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से जमा किया जा सकता है।
रेलवे ने मिनिस्टेरिअल तथा आइसोलेटेड कैटेगरी में 1665 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।आवेदन 08 मार्च से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अप्रैल है।इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण प्रारम्भ होने की तिथि - 01 मार्च 2019पंजीकरण की अंतिम तिथि - 31 मार्च 2019आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि - 05 अप्रैल 2019 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2019सीबीटी परीक्षा - जून से सितम्बर 2019
रेलवे NTPC भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार शुल्क जमा करना होगा।सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500रु है जबकि एससी/एसटी तथा महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250रु है।शुल्क ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोने माध्यम से भरा जा सकेगा।
आवेदन करने के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आयुसीमा निर्धारित की गई है।न्यूनतम आयु सभी उम्मीदवारों के लिए 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 12वीं पास पदों के लिए 30 वर्ष तथा ग्रेजुएट पदों के लिए 33 वर्ष है।इसके अतिरिक्त ओबीसी/ एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट का प्रावधान भी है।
रेलवे भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवेदकों के अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा।सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500रु देय होंगे जिसमे से 400रु शुल्क वापसी के तौर पर वापिस हो जायेंगे जबकि अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250रु शुल्क देय होगा जो पूरा शुल्क लौटा दिया जायेगा।शुल्क केवल उन्ही अभ्यर्थयों के वापिस मिलेगा जो कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।परीक्षा में उपस्थित न होने वाले उम्मीदवारों को शुल्क नहीं लौटाया जायेगा।
RRB ALP CBT 2 परीक्षा का परिणाम इसी महीने रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है।वे सभी अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को लगातार चेक करते रहें। उम्मीदवार अपने रोल नंबर तथा जन्म तिथि की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
रेलवे ने ग्रेजुएट तथा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर भर्ती निकली है।
NTPC इंटरमीडिएट लेवल पोस्ट जूनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट लेखा लिपिक/ टाइपिस्टजूनियर टाइम कीपर ट्रेन क्लर्ककमर्शियल सह टिकट क्लर्क
NTPC ग्रेजुएट लेवल पोस्टट्रैफिक असिस्टेंट गुड्स गार्ड सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्टजूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट सीनियर टाइम कीपर कमर्शियल अपरेंटिस स्टेशन मास्टर
RRB NTPC आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कुल 35277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।भर्ती प्रक्रिया में जूनियर क्लर्क और स्टेशन मास्टर समेत कई अन्य पद हैं।आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आवश्यक शैक्षिक योग्यता होना अनिवार्य है।ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड आदि पदों पर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है जबकि जूनियर क्लर्क, टाइम कीपर आदि पदों पर 12वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 मार्च से शुरू हो चुकी है।वे सभी अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें 31 मार्च से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
RRB ALP Technician CBT 2 परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार जल्द ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख पाएंगे। यह कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गयी थी।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरा मेडिकल के 1937 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अधिसूचना संख्या CEN 02/2019 के अंतर्गत पैरा मेडिकल पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी पैरा मेडिकल पदों में स्टाफ नर्स, डेंटल हायजिनिस्ट, डायटीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट, डायलिसिस टेक्निशियन, हेल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड III जैसे पद शामिल हैं। सभी योग्य एवं इन पदों हेतु इच्छुक उम्मीदवार 4 मार्च 2019 से ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड्स ने RRB NTPC 2019 भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। RRB NTPC 2019 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 1 मार्च 2019 को जारी किया जाना था। साथ ही, रेलवे (RRB) NTPC 2019 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी 1 मार्च 2019 से शुरू कर दी है।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही सहायक लोकोमोटिव पायलट (ALP) और टेक्निशियन ग्रुप सी पदों के लिए सेकेण्ड स्टेज परीक्षा परिणाम जारी करेगा। परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम की जांच कर सकेंगे।
RRB द्वारा मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड केटेगरीज में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट से आज से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आरआरबी एमआई पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2019 है।
RRC Group D परीक्षा पास कर चयनित हुए उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी पेय मैट्रिक्स के लेवल-1 के मुताबिक वेतन मिलेगा। रेलवे द्वारा जारी इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, एसबीआई चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, पोस्ट ऑफिस चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है।
भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम अथवा 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जो उम्मीदवार आयुसीमा के भीतर नहीं आते वे आवेदन के पात्र नहीं होंगे। आयुसीमा में छूट नियमानुसार लागू की गयी है।
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा। सीबीटी में मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाएगी। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे। एससी, एसटी, महिला, पीडब्ल्यूडी, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप बैठते हैं तो पूरे 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीबीटी का संभावित समय सितंबर-अक्टूबर 2019 हो सकता है। उम्मीदवार को 7वें सीपीसी पेय मैट्रिक्स के लेवल-1 के मुताबिक वेतन मिलेग।इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, एसबीआई चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, पोस्ट ऑफिस चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है।