RRB ALP Technician CBT 2 Answer Key 2019 Date: जानें कब आ रही हैं आंसर की, किस तरह करें चेक
RRB Railway ALP Technician CBT 2 Answer Key 2019: आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 2-3 दिन का समय दिया जाएगा।

RRB Railway ALP Technician CBT 2 Answer Key 2019: Railway Recruitment Board (RRB), RRB ALP, Technician 2nd stage CBT answer key जारी करने जा रहा है। इसी हफ्ते उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होगा। जानकारी के मुताबिक आंसर की शनिवार 16 फरवरी या रविवार 17 फरवरी को जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होने के बाद सभी क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगी। आरआरबी अधिकारी अंगराज मोहन ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को बताया कि आरआरबी एएलपी टेक्निशियन सेकंड स्टेज सीबीटी की आंसर की 16 या 17 फरवरी को जारी की जाएगी। आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 2-3 दिन का समय दिया जाएगा। आरआरबी ग्रुप सी सेकंड स्टेज सीबीटी एग्जाम 21 से 23 जनवरी तक आयोजित कराए गए थे। हालांकि कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से निर्धारित तारीखों पर काफी कैंडिडेट्स एग्जाम नहीं दे पाए थे, ऐसे कैंडिडेट्स के लिए 8 फरवरी को परीक्षा आयोजित कराई गई थी।
आरआरबी उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की प्रक्रिया भी शुरू करेगा। उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी डाउनलोड करने और इसे सावधानीपूर्वक जांचने की आवश्यकता है, यदि कोई त्रुटि होती है, तो उम्मीदवारों को आरआरबी वेबसाइटों पर समर्थन प्रमाण के साथ एक आपत्ति प्रस्तुत करनी होगी। उम्मीदवारों को दिए गए समय सीमा में ऐसा करना होगा।
इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगी आंसर की: RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।