DHSE Plus One Improvement Result 2017: परिणाम घोषित, यहां देखें केरल प्लस वन सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे
DHSE Plus One Improvement Result 2017: डायरेक्टरेट ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (DHSE), केरल ने हायर सेकेंड्री, टेक्निकल हायर सेकेंड्री, आर्ट हायर सेकेंड्री के फर्स्ट ईयर इम्प्रूव्मेंट/सप्लीमेंट्री के नतीजों की घोषणा आज कर करेगा।

DHSE Plus One Improvement Result 2017: डायरेक्टरेट ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (DHSE), केरल ने हायर सेकेंड्री, टेक्निकल हायर सेकेंड्री, आर्ट हायर सेकेंड्री के फर्स्ट ईयर इम्प्रूव्मेंट/सप्लीमेंट्री के नतीजों की घोषणा आज कर करेगा। बोर्ड बुधवार (27 सितंबर, 2017) को नतीजों की घोषणा करेगा। उम्मीदवार अपने रिजल्ट्स dhsekerala.gov.in पर देख सकते हैं। बता दें अथॉरिटी ने 19 से 26 जुलाई के बीच परीक्षाओं का आयोजन कराया था।
DHSE ने मार्च, 2017 में उन छात्रों की परीक्षा कराई थी जो फर्स्ट ईयर हायर सेकेंडरी एग्जाम नहीं दे पाए थे। पिछले सप्ताह DHSE ने फर्स्ट ईयर इम्प्रूवमेंट इक्वीवेलेंसी एग्जाम का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया जो कि 22, 23 और 24 सितंबर को होना है।
रिजल्ट आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट धीमी हो सकती है। इसलिए हमारी सलाह है कि कुछ समय बाद फिर प्रयास करें। नतीजे आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट dhsekerala.gov.in पर जाकर इन स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले dhsekerala.gov.in पर जाएं।
Step 2: होम पेज पर ही आपको सप्लीमेंट्री एग्जाम्स के रिजल्ट्स का नोटिफिकेशन नजर आएगा।
Step 3: नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और अपनी डीटेल्स जैसे रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें।
Step 4: फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
Step 5: रिजल्ट आप डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।