भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) इंदौर के 12 विद्यार्थियों को 1.14-1.14 करोड़ रुपए सालाना वेतन पर नौकरी का अवसर मिला है। संस्थान में जारी प्लेसमेंट के दौरान 2021 23 बच के सभी 568 विद्यार्थियों को नौकरी के अवसर उपलब्ध हुए। आइआइएम-इंदौर की एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कुल 568 विद्यार्थियों को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं
उन्होंने बताया कि 160 से अधिक कंपनियों ने दो साल के स्रातकोत्तर पाठ्यक्रम (PGP) और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) से 568 विद्यार्थियों को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए। 568 में से 12 छात्रों को इस बार 1.14 करोड़ रुपए के सलाना पैकेज की नौकरी मिली है। आइआइएम इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है।
12 प्रतिभागियों ने उच्चतम घरेलू पैकेज, 1.14-1.14 करोड़ रुपए प्रति वर्ष प्राप्त किए
राय ने बताया कि सामान्य प्रबंधन डोमेन में 12 प्रतिभागियों ने उच्चतम घरेलू पैकेज, 1.14-1.14 करोड़ रुपए प्रति वर्ष प्राप्त किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 132.6 फीसद की वृद्धि है। आइआइएम-इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने कहा कि हम विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय प्रबंधन शिक्षा प्रदान करते हुए उद्योग जगत से अपने संबंध मजबूत करने के लिए सदा तत्पर रहे हैं। चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद हमारे विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त शानदार प्लेसमेंट इसका प्रमाण है।
प्लेसमेंट के लिए कुल 112 कंपनियां पहुंची थीं
जानकारी के मुताबिक अंतिम प्लेसमेंट के दौरान नियोक्ता कंपनियों ने आइआइएम-इंदौर के विद्यार्थियों को परामर्श क्षेत्र में सर्वाधिक 29 फीसद रोजगार प्रस्ताव दिए। उन्हें सामान्य प्रबंधन और परिचालन क्षेत्र में 19 फीसद, वित्त क्षेत्र में 18 फीसद, बिक्री तथा मार्केटिंग क्षेत्र में 18 फीसद और सूचना तकनीक और एनालिटिक्स क्षेत्र में 16 फीसद रोजगार प्रस्ताव दिए गए।
हिमांशु राय, निदेशक, आइआइएम-इंदौर ने बताया, “हम विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय प्रबंधन शिक्षा प्रदान करते हुए उद्योग जगत से अपने संबंध मजबूत करने के लिए सदा तत्पर रहे हैं। चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद हमारे विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त शानदार पगार इसका प्रमाण है।”