राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा के रिजल्ट इस दिन होंगे जारी, 11.5 लाख छात्रों को है इंतजार
आरबीएसई सचिव ने बताया कि आरबीएसई कक्षा 12 (वाणिज्य, विज्ञान) परीक्षा के परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में, मानविकी विषय के रिजल्ट मई के चौथे सप्ताह में तथा कक्षा 10 के परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित किये जाएंगे।

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), अजमेर जून के पहले सप्ताह में कक्षा 8 परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइटों – rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। आरबीएसई के एक अधिकारी के अनुसार, “कक्षा 8 परीक्षा के परिणाम जून के पहले सप्ताह (02- 08 जून 2019) में घोषित किए जाएंगे। इस वर्ष, कक्षा 8 की परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से केवल 11.5 लाख छात्र ही उपस्थित हुए।”
राजस्थान बोर्ड कक्षा 08 की परीक्षाएं 14 से 27 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थीं। आरबीएसई सचिव ने बताया कि आरबीएसई कक्षा 12 (वाणिज्य, विज्ञान) परीक्षा के परिणाम मई के तीसरे सप्ताह में, मानविकी विषय के रिजल्ट मई के चौथे सप्ताह में तथा कक्षा 10 के परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित किये जाएंगे।
इस वर्ष मार्च में शुरू हुई बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 20 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। कक्षा 10 में 11 लाख और कक्षा 12 की परीक्षाओं में कुल 09 लाख छात्र उपस्थित हुए। बोर्ड परीक्षा 07 मार्च से 14 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी। पिछले वर्ष, 8 वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम 06 जून को घोषित किए गए थे। राज्य में कक्षा 08 की परीक्षा के लिए लगभग 12.96 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था जिनमें से 12.74 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। कुल 6.87 लाख छात्र परीक्षा में पास हुए थे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।