राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, साइंस में 92.88 फीसदी प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी किए हैं। बता दें विज्ञान वर्ग में 92.88% और वाणिज्य में 91.46% छात्र सफल हुए।

15 मई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी किए हैं। बता दें विज्ञान वर्ग में 92.88% और वाणिज्य में 91.46% छात्र सफल हुए। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि विज्ञान वर्ग का परिणाम पिछली बार की तुलना में 6 फीसदी अधिक रहा है। गौरतलब है कि साइंस में 91.59 फीसदी लड़के जबकि 95.86 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। इसके साथ ही कॉमर्स के 89.40 प्रतिशत लड़के जबकि 91.46 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं।
कहां देख पाएंगे नतीजे: बता दें कि छात्र 12वीं के नतीजे examresults.net, results.gov.in और indiaresults.com पर चेक कर सकते हैं।
National Hindi News, 15 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में
7 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थी परीक्षा: बता दें कि 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू हुई थी और 2 अप्रैल तक चली थी। वहीं करीब 2 लाख 60 हजार 617 छात्र साइंस और 42 हजार 146 छात्र कॉमर्स से परीक्षा में बैठे थे।
कैसे चेक करें रिजल्ट: RBSE 12th Result 2019 को आसानी से ऐसे चेक किया जा सकता है।
स्टेप 1: examresults.net, results.gov.in या indiaresults.com के पेज पर जाएं।
स्टेप 2: सबसे पहले रिजल्ट्स पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रिजल्ट्स पर क्लिक करने के बाद स्ट्रीम सिलेक्ट करें, जैसे – साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट्स
स्टेप 4: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर एंटर करें और फिर सब्मिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5: रिजल्ट आपके सामने होगा। अब आप रिजल्ट को प्रिंट या फिर पीडीएफ के लिए सेव कर सकते हैं।
कैसा था 2018 का रिजल्ट: बता दें कि 2018 में 86.6 प्रतिशत स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम में पास हुए थे। वहीं 91.09 प्रतिशत छात्र कॉमर्स में पास हुए थे। जिनमें 89.23 प्रतिशत लड़के थे जबकि 95.42 लड़कियां थीं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।