Periyar University UG, PG Results 2019: परिणाम घोषित, यहां जानें कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
Periyar University UG, PG Results April 2019: छात्र कृपया ध्यान दें कि आधिकारिक वेबसाइट फिलहाल काम नहीं कर रही है। वेबसाइट के चालू होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Periyar University UG, PG Results April 2019: Periyar University, Salem पेरियार यूनिवर्सिटी, सलेम अप्रैल में हुए यूजी / पीजी एग्जाम का रिजल्ट पहले बताए गए से पहले जारी कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा था कि पहले की तरह, पेरियार यूनिवर्सिटी 17 जून तक आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर रिजल्ट जारी कर सकता है। लेकिन रिजल्ट आज (15 जून, 2019) को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट एक बार घोषित होने पर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
छात्र कृपया ध्यान दें कि आधिकारिक वेबसाइट फिलहाल काम नहीं कर रही है। सूत्रों कि मानें तो वेबसाइट पर जल्दी ही छात्र अपना रिजल्ट देख पाएंगे। एक बार वेबसाइट चलने के बाद छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके अपने मोबाइल पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Highlights
पेरियार यूनिवर्सिटी, सलेम अप्रैल में हुए यूजी / पीजी एग्जाम के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। अब स्टूडेंट्स री वेरिफिकेशन, री इवेल्युएशन और डुप्लीकेट आंसर सीट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इस प्रक्रिया के लिए केवल 10 दिन का समय दिया गया है।
पेरियार यूनिवर्सिटी का आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in नहीं खुल रहा है। लेकिन इससे छात्रों को घबराने की जरुरत नहीं है। छात्र थोड़ी देर बाद वेबसाइट पर जाकर चेक करें। हो सकता है कि किसी तकनीकि खामी की वजह से वेबसाइट नहीं खुल रहा हो। छात्र वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरुरत पड़ेगी। छात्र वेबसाइट पर जाकर यूजी और पीजी का रिजल्ट देख सकते हैं।
दोनों विषयों के लिए आवेदन इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया गया था। पिछले साल विश्वविद्यालय ने 18 जून को रिजल्ट घोषित किया था।
पेरियार विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in.पर देख सकते हैं।
पुनर्मूल्यांकन, पुन: सत्यापन और डुप्लीकेट उत्तर पुस्तिका की तलाश करने वाले उम्मीदवार अंतिम परिणाम जारी होने के 10 दिनों के बाद ऐसा कर सकेंगे। इनमें से किसी भी सेवा के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये (स्नातक छात्रों के लिए) और 450 रुपये (स्नातक) है।
पेरियार विश्वविद्यालय ने अप्रैल में इन परीक्षाओं का आयोजन किया था। अंतिम परिणाम विश्वविद्यालय और संबंधित कॉलेज वेबसाइटों दोनों पर उपलब्ध होंगे। इन परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले प्रत्येक छात्र का अंतिम परिणाम एसएमएस के माध्यम से उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भी भेजा जाएगा।
समाज सुधारक थानथाई पेरियार ईवी रामासामी के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना 1997 में तमिलनाडु सरकार द्वारा की गई थी। तमिलनाडु के चार जिलों के कुल 106 संबद्ध कॉलेज विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं। संबद्ध कॉलेजों में 1.35 लाख से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं।
-ऑफिशियल वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं।
-रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।-नई विंडो खुलेगी, उसमें मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट करें।-रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।-आप रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
पिछले साल यूनिवर्सिटी ने UG, PG का रिजल्ट 18 जून को जारी किया था। स्टूडेंट्स ने अपने-अपने रिजल्ट्स अलॉट किए गए कॉलेज से प्राप्त किए थे।
पेरियार यूनिवर्सिटी के ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट के एग्जाम में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था। तमिलनाडु के सलेम स्थित पेरियार यूनिवर्सिटी का परिसर अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है।
जिन छात्रों ने पेरियार यूनिवर्सीटी की यूजी/पीजी परीक्षाओं में भाग लिया है वह लगातार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www. periyaruniversity.ac.in पर नजर बनाए रखें। इसी वेबसाइट पर छात्रों को रिजल्ट के संबंध में हर जानकारी मिलेगी, इसलिए छात्रों से अनुरोध है कि वह वेबसाइट का लगातार विजिट करते रहें।
पेरियार यूनिवर्सिटी के यूजी/पीजी एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। प्रैल में हुए पेरियार यूनिवर्सिटी के यूजी/पीजी एग्जाम का रिजल्ट 17 जून को जारी हो सकता है। रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद छात्र पेरियार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकेंगे। हालांकि रिजल्ट कब जारी होगा? इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रिजल्ट 2 दिनों के अंदर किसी भी समय जारी किया जा सकता है।
स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं.स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए “January 2019 PRIDE Exam Hall Ticket" के लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें.स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.स्टेप 5: आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
PRIDE परीक्षा हर साल यूजी, पीजी, यूजी सर्टिफिकेट, एमबीए, एमसीए और अन्य डिस्टेंस कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। PRIDE परीक्षा Periyar Institute of Distance Education कराता है. PRIDE की शुरुआत 2001 से हुई थी।
रिजल्ट के बारे में अधिक जानाकारी के लिए छात्र पेरियार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www. periyaruniversity.ac.in का रुख कर सकते हैं. रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद छात्र पेरियार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकेंगे. बता दें कि रिजल्ट आज से लेकर 17 जून के बीच कभी भी आ सकता है.
तमिलनाडु सरकार ने पेरियार विश्वविद्यालय अधिनियम, 1997 के प्रावधानों के अनुसार 17 सितंबर, 1997 को सलेम में पेरियार विश्वविद्यालय की स्थापना की। विश्वविद्यालय सलेम, नामक्कल, धर्मपुरी और कृष्णगिरि जिलों को कवर करता है। विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से 12 (बी) और 2 एफ का दर्जा मिला है और इसे NAAC द्वारा 2015 में A ग्रेड के साथ फिर से जारी किया गया है। विश्वविद्यालय का नाम महान समाज सुधारक ई.वी. रामसामी के नाम पर रखा गया है जिन्हें ‘थानथाई पेरियार ’कहा जाता है।
स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद 10 दिन के अंदर अंदर री वेरिफिकेशन, री इवेल्युएशन और डुप्लीकेट आंसर सीट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं। यहां UG/PG April results का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। उसपर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपना रोल नंबर और मांगी गईं डिटेल्स भर दें। डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर दें। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।