NTA ने जारी की UGC NET परीक्षा की आंसर शीट, प्रश्न पत्र और रिजल्ट की डेट
NTA UGC NET June 2019: पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती थी और अब 2018 से NTA को परीक्षा आयोजित कराने का प्रभार सौंप दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विजिट करके अपनी रिस्पांस शीट या आंसर शीट और प्रश्नपत्र चेक कर सकते हैं।

NTA UGC NET June 2019: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की आंसर शीट जारी कर दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की फेलोशिप परीक्षा 20 जून से 26 जून, 2019 तक आयोजित की गई थी।
पूरे भारत में 237 शहरों में 615 केंद्रों पर कुल 9.42 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती थी और अब 2018 से NTA को परीक्षा आयोजित कराने का प्रभार सौंप दिया गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विजिट करके अपनी रिस्पांस शीट या आंसर शीट और प्रश्नपत्र चेक कर सकते हैं।
यूजीसी नेट उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक स्कोर करने होते हैं। रिजर्वड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम अंक 35 प्रतिशत हैं। रिजल्ट जारी करने के नियमों में बदलाव के अनुसार, अब केवल 6 प्रतिशत उम्मीदवार ही परीक्षा में क्वालिफाइड घोषित किए जाएंगे।
NTA द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, रिजल्ट 15 जुलाई, 2019 तक घोषित किया जाएगा। रिजल्ट दो अलग अलग लिस्ट में जारी किया जाएगा। एक लिस्ट में फेलोशिप के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के नाम जारी होंगे जबकि दूसरी लिस्ट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के नाम होंगे।