NIRF Rankings 2022: नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क ने शुक्रवार को देशभर के टॉप संस्थानों और विश्वविद्यालयों के रैंकिंग जारी की है। उत्तर प्रदेश के आठ उच्च शिक्षण संस्थानों ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 की समग्र श्रेणी में शीर्ष 100 भारतीय संस्थानों की सूची में जगह बनाई है।
बता दें कि इनमें से पांच केंद्रीय संस्थान, दो निजी संस्तानऔर एक राज्य द्वारा संचालित चिकित्सा विश्वविद्यालय किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) है। इस आठ में से लखनऊ के दो संस्थानों- केजीएमयू और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) ने जगह बनाई है।
रैंकिंग के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर ने अपनी 5 वीं रैंक बरकरार रखी है। वहीं, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने 11वां, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 19वां, आईआईटी-बीएचयू ने 29वां और गौतम बुद्ध नगर के एमिटी विश्वविद्यालय (निजी विश्वविद्यालय) ने 42वां स्थान हासिल किया है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और आईआईटी-बीएचयू पिछले साल की रैंकिंग की तुलना में एक पायदान नीचे खिसक गए है।
वही, लखनऊ का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) टॉप संस्थानों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 75वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल यह 60वें स्थान पर था। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ 78वें स्थान पर और दादरी में शिव नादर विश्वविद्यालय (निजी विश्वविद्यालय) 94वें स्थान पर हैं।
बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 2022 के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की। समग्र रैंकिंग के अलावा, एनआईआरएफ ने अन्य श्रेणियों में भी रैंकिंग जारी की है। विश्वविद्यालय, कॉलेजों, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, कानून, चिकित्सा, वास्तुकला, दंत चिकित्सा और अनुसंधान श्रेणियों के लिए यह घोषणा की गई है।