- New Zealand vs Bangladesh 3rd ODI Playing 11, NZ vs BAN LIVE Score Updates: सीरीज में तीसरा शतक लगाने पर होगी गप्टिल की नजर
- VIDEO: पीएम को देख मुस्कुराते, तेजी से उतरे सऊदी अरब के प्रिंस, नरेंद्र मोदी ने लगा लिया गले
- Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: सरकारी विभाग में है नौकरी का मौका, जानें कैसे करें आवेदन
NEET PG 2019, NEET MDS 2019 Exam Date, Schedule: National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET) PG और MDS परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान हो चुका है। National Board of Examination (NBE) ने परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। MDS परीक्षा 14 दिसंबर 2018 को और NEET PG परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित होगी। वहीं Foreign Medical Graduate Examination (FMGE) -Screening Test 14 दिसंबर 2018 को आयोजित होगा। इसके अलावा DNB Post Diploma CET (DNB-PDCET) परीक्षा भी 14 दिसंबर 2018 को आयोजित होगी। NEET-PG 2019 और NEET-MDS 2019, ये परीक्षाएं एक ही दिन में और एक सेशन में आयोजित होंगी। MCQ परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड में कराई जाएगी। आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू होगी। बता दें NEET (UG) 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 से 30 नवंबर 2018 तक चलेगा।
परीक्षा 5 मई 2019 को होगी जिसके लिए परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड 15 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं परीक्षा नतीजे 5 जून को जारी कर दिए जाएंगे। NEET (UG) 2019 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजंसी (NTA) कराएगा। NTA और भी कोर्सेज की प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन कराएगा जिनमें UGC-NET Dec 2018, JEE Main I, JEE Main II और CMAT & GPAT शामिल हैं। JEE Main I के लिए भी रजिस्ट्रेशन जारी है जो 30 सितंबर 2018 को समाप्त होगा। परीक्षा पैटर्न की बात करें तो NEET परीक्षा 3 घंटे तक चलेगी। प्रश्न पत्र तीन सेक्शन्स में विभाजित होगा जिसमें- फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से जुड़े प्रश्न होंगे। परीक्षा में 180 प्रश्न होंगे जिनमें 90 बायोलॉजी और फिजिक्स, केमेस्ट्री से 45-45 प्रश्न होंगे।