MP Vyapam Recruitment 2017: गुणवत्ता नियंत्रक, प्रक्षेत्र अधिकारी, अन्य पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
MP Vyapam, MPPEB Recruitment 2017: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ग्रुप-2, उपसमूह-1 में गुणवत्ता नियंत्रक, प्रक्षेत्र अधिकारी और अन्य समक्ष पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र का नया फॉर्मैट जारी किया गया है। परीक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है। बोर्ड ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी लोगों के लिए इन्हें जानना जरूरी है ताकि आवेदन करते समय उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। आवदेन करते समय अब उम्मीदवारों को कुछ अहम बातों का ध्यान रखना होगा। क्या हैं ये? चलिए जानते हैं इनके बारे में। फॉर्म भरने के लिए नया प्रारूप तैयार किया गया है। अब फॉर्म का प्रिंटआउट लेते समय सभी आवेदकों और कियोस्क संचालकों को नए प्रारूप का A4 साइज का प्रिंट “Actual Size” में लेना होगा। प्रारूप का प्रिंटआउट लेते समय उसे “fit to page” न करें। इसके अलावा फोटो, हस्ताक्षर या हस्तलिखित नमूना देने से पहले सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें।
फॉर्मेट का प्रिंट A4 साइज़ के कागज़ पर “Actual Size” में ही लें। फॉर्म भरने के बाद उसे अपलोड करते समय भी आपको अन्य जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। फॉर्म का साइज 92 dpi से अधिक हो और स्कैन करके ही उसे अटैच करें। कियोस्क के जरिए आनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड का पोर्टल शुल्क 70 रुपये देय होगा। इसके अलावा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के जरिए फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 40 रुपये का होगा। ऑनलाइन आवेदन करने से जुड़ी अन्य जरूरी बातें आप आधिकारिक पोर्टल: https://peb.mponline.gov.in पर जान सकते हैं। वही नया प्रारूप चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://peb.mponline.gov.in/img/Madhya%20Pradesh%20Professional%20Examination%20Board%20-%20Template.pdf.
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।