एमपी बोर्ड 12वीं के परिणाम जारी होने की तारीख और समय
एमपी बोर्ड 12वीं का परिणाम दोपहर 03 बजे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। यहां आपको अपना रोल नंबर और कैप्च्य कोड दर्ज करके 'सबमिट' बटन पर क्लिक करना होगा।

मध्य प्रदेश बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को काफी लंबे समय से अपने परिणाम 2020 का इंताजर है। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण छात्रों का इंतजार और लंबा हो गया है। लेकिन 10वीं के नतीजे घोषित करने के बाद अब एमपी बोर्ड जल्द ही 12वीं के नतीजे भी जारी करने जा रहा है। अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमपीबीएसई के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट 27 जुलाई 2020 यानी कल घोषित कर सकता है। उन्होंने रिजल्ट जारी करने की तारीख के साथ-साथ समय के बारे में भी जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 03 बजे 12वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा। रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।
MP 12th result 2020: जानिए कैसे करें चेक
चरण 1: आधिकारिक एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, ‘एमपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2020’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद, नया पेज खुल जाएगा।
चरण 4: यहां आपको अपना रोल नंबर और कैप्च्य कोड दर्ज करके ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
चरण 5: आपका MP 12वीं परिणाम 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 6: छात्र, परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं या भविष्य के संदर्भों के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं।
MP Board 12th Result 2020 LIVE Updates: Check Here
बता दें कि यह 30 साल में पहली बार होगा जब बोर्ड 10वीं के बाद 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। बोर्ड ने 4 जुलाई को कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया था जिसमें 62.84 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। हालांकि, पिछले साल मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ 15 मई को घोषित किया गया था।
Rajasthan Board 10th Result 2020 Date and Time Update: Check Here