MPBSE: देखें कब और कहां जारी हो रहे हैं रिजल्ट
छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त रिजल्ट SMS के माध्यम से भी उपलब्ध हो सकेगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश बुधवार 15 मई 2019 को MP Board कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने वाला है। आपको बता दें कि इस वर्ष बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट एक साथ ही जारी करने वाला है। रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी होते ही इसे चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो जाएगा। वे सभी छात्र जो इस वर्ष मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे यह जानकारी जरूर देख लें कि वह अपना रिजल्ट कब और कहां चेक कर सकेंगे।
कब चेक कर सकेंगे रिजल्ट: रिजल्ट जारी होने की तिथि तय की जा चुकी है तथा रिजल्ट 15 मई को सुबह 11 बजे घोषित होंगे। indianexpress से बात करते हुए बोर्ड सचिव अजय गंगवार ने बताया कि मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट 15 मई 2019 को सुबह 11 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। छात्र बुधवार 15 मई को सुबह 11 बजे से अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएंगे। यहां क्लिक करके आप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट: रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किये जाएंगे। इन सभी वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का लिंक होमपेज पर मौजूद रहेगा। छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त रिजल्ट SMS के माध्यम से भी उपलब्ध हो सकेगा। SMS के माध्यम से अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्र MPBSE10 <space> रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजें और रिजल्ट मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।