Manipur BSEM HSLC 10th Result 2019 @bsem.nic.in: मणिपुर बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, जानिए कैसा रहा ओवरऑल रिजल्ट
Manipur BSEM HSLC 10th Result 2019 @bsem.nic.in, manresults.nic.in: मणिपुर बोर्ड ने 20 फरवरी से 17 मार्च, 2018 तक परीक्षाएं आयोजित कीं। प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त हुईं।

Manipur BSEM HSLC 10th Result 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) ने आज 18 मई, 2019 को कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए लगभग 41,000 उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in, bemem.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षाएं मार्च के महीने में देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल लगभग 41,000 छात्र एचएसएलसी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, जो देश भर के 96 केंद्रों पर फरवरी से मार्च तक आयोजित किया गया था।
पिछले साल, परिणाम 3 जून को घोषित किए गए थे। मणिपुर बोर्ड ने 20 फरवरी से 17 मार्च, 2018 तक परीक्षाएं आयोजित कीं। प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षाएं 30 मार्च को समाप्त हुईं। रिजल्ट आज शाम तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकते हैं। स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
Highlights
इम्फाल के यहाबी मेहंगम ने 2018 कक्षा 10 की परीक्षा में 95.5 प्रतिशत के साथ टॉप किया था। वहीं दूसरे स्थान पर दो छात्र रहे थे।
ओवरऑल रिजल्ट के बारे में बात करें तो इस साल मणिपुर बोर्ड एग्जाम रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्राइवेट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 82.30 फीसदी रहा, जबकि सरकारी स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 73.39 फीसदी रहा। वहीं अनुदानित स्कूलों के 62.07 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की।
पिछले साल मणिपुर बोर्ड का परिणाम 25 मई को जारी किए गए थे। बीते साल 73.18 प्रतिशत छात्रों को मणिपुर बोर्ड 10वीं में सफलता मिली थी।
-आधिकारिक वेबासाइट bsem.nic.in पर जाएं।-Class 10 Result 2019 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।-अब अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां डालें।-रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
मणिपुर बोर्ड जल्दी ही छात्रों को प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी दे देगा। जानकारी के मुताबिक यह सर्टिफिकेट 21 मई को दिए जाएंगे।
इस बार बोर्ड की परीक्षा में छात्राओं की बजाए छात्रों ने बाजी मारी है। परीक्षा में कुल 78.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं इस परीक्षा में 76.54 छात्राएं पास हुई हैं।
वहीं बोर्ड रिजल्ट में तीसरे स्थान पर मोइरंगथेम झूलंदिया देवी रही हैं। इन्होंने कुल 566 अंक प्राप्त किए हैं।
सोफिया असीम और अरविंद मईबम संयुक्त रूप से परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहे। इन दोनों ने 567 अंक हासिल किए।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर की इस साल की 10वीं की परीक्षा में टॉप स्थान भूमिका ने हासिल की है। भूमिका ने कुल 572 अंक प्राप्त किए हैं।
रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद पता चला है कि मणिपुर में निजी स्कूलों के छात्रों का दबदबा रहा। दसवीं में निजी स्कूलों के कुल 82.30 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जबकि सरकारी स्कूलों में 53.77 प्रतिशत छात्र ही पास हुए हैं।
पूर्वोत्तर ईरान के निशापुर में 18 मई, 1048 को जन्मे उमर खैय्याम कई गणितीय और वैज्ञानिक खोजों के लिए जाने जाते हैं। उमर खैय्याम ने क्यूबिक इक्वेशन्स को सॉल्व करने के लिए एक सामान्य तरीका बनाया जहां उन्होंने कॉनिक्स के इंटरसेक्शन के जरिए जियोमेट्रिक सल्यूशन दिए।
उखरूल और कमजोंग जिले दूसरे नंबर पर रहे। इन जिलों में छात्रों का पासिंग पर्सेन्टेज 78.02 है।
थाउल और ककचिंग जिले का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। इन जिलों में छात्रों का पासिंग पर्सेन्टेज 82.09 रहा है।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर ने दसवीं के परीक्षा परिणामों का ऐलान कर दिया है। कुल 74.69 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) ने आज 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in, bemem.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
मणिपुर बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं। करीब 35 हजार से ज्यादा छात्रों ने यह परीक्षाए दी थीं। अब इन सभी छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
मणिपुर बोर्ड भी 10वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in अथवा bsem.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी करने की तारीख पहले ही बता दी गई थी लेकिन रिजल्ट किस समय आएगा इसकी जानकारी नहीं है। किसी भी समय मणिपुर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इससे पहले मणिपुर बोर्ड ने 8 मई को कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया था।
परीक्षा के परिणाम अब से कुछ देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। ज्यादा लोड के कारण यदि वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो तो छात्र SMS के माध्यम से तथा मोबाइल ऐप्प पर अपना रोल नंबर रजिस्टर करके भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बोर्ड कुछ ही देर में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in तथा bsem.nic.in पर विजिट कर अपने रोलनंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मणिपुर (BSEM) की स्थापना 1972 में हुई थी। वर्तमान में 786 हाई और हायर सेकंडरी स्कूल (226 सरकारी, 103 सरकारी सहायता प्राप्त और 457 निजी) माध्यमिक स्तर के अंत में प्रमाणन के लिए बोर्ड से संबद्ध हैं। बोर्ड केवल 10 वीं कक्षा में अध्ययन किए गए पाठ्यक्रमों के लिए कक्षा 10 के अंत में सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करता है।
रिजल्ट अब से कुछ देर में जारी होने वाला है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
2018 में, मणिपुर कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम में दूसरे स्थान पर दो छात्र थे। पटेल लाइरंजम और सूरजकांता इरेंगबम दोनों ने 95.33 प्रतिशत हासिल किए।
मणिपुर बोर्ड ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी से मार्च 2019 तक राज्य भर में 96 केंद्रों पर आयोजित की थी। परीक्षा के रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर अब से कुछ ही देर में जारी होने वाले हैं।
इस साल, हाल ही में जारी मणिपुर बोर्ड कक्षा 12 में उत्तीर्ण प्रतिशत 73.83 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जिसमें नोनी जिले में सबसे अधिक 92.19 पास प्रतिशत थे, इसके बाद 83.14 प्रतिशत के साथ थौबल रहा।
पिछले वर्ष, रिजल्ट 03 जून को घोषित किए गए थे। मणिपुर बोर्ड ने 20 फरवरी से 17 मार्च, 2018 तक 10वीं की परीक्षाएं आयोजित कीं। निजी उम्मीदवारों के लिए परीक्षाएं 30 मार्च, 2018 को समाप्त हुईं। इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 18 मई को जारी होने जा रहे हैं।
मणिपुर बोर्ड 10वीं के रिजल्ट अब से कुछ देर में जारी होने वाले हैं। परीक्षा विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित के साथ 03 लैंग्वेज के पेपर के लिए आयोजित की गई थी। 03 लैंग्वेज में अंग्रेजी भी शामिल है।
मणिपुर बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 41,000 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिनका रिजल्ट आज जारी होने वाला है। रिजल्ट अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) आज 18 मई, 2019 को कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। परीक्षा में उपस्थित छात्र आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in, bemem.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।