Manabadi TS Inter Revaluation Results 2019 @bie.telangana.gov.in: मई के आखिरी सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट, देखें पूरी जानकारी
TS Inter Revaluation Results 2019 Manabadi, Telangana Board TS Intermediate Revaluation Results 2019: स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर चेक कर पाएंगे।

TS Board Intermediate Revaluation Results 2019: Telangana State Board of Intermediate Education, तेलंगाना बोर्ड आज इंटर री काउंटिंग और री वेरिफिकेशन का रिजल्ट 27 मई को जारी किए जा सकते हैं। हालांकि ये परिणाम आज (15 मई 2019) को जारी होने वाले थे, लेकिन शाम 6 बजे के बाद बोर्ड से इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट अब मई के आखिरी सप्ताह यानी 27 मई को जारी किए जा सकते हैं। तेलंगाना बोर्ड के तहत 53 स्टूडेंट्स की कॉपी री वेरिफाई की जाएंगी। इनमें से 23 स्टूडेंट्स वो हैं जो आत्महत्या कर चुके हैं और 3 आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं। इसके अलावा 27 दूसरे स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत की थी। स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर चेक कर पाएंगे।
स्टूडेंट्स अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट्स और थर्ड पार्टी वेबसाइट्स bse.telangana.gov.in, manabadi.com, examresults.net, indiaresults.com, results.cgg.gov.in, vidyatoday.in, examresults.net, vidyavision.com, indiaresults.com, schools9.com, और results.shiksha के साथ साथ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। साथ ही SMS से भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
TS TSBIE Intermediate Re-evaluation Results 2019: Check Here
Highlights
छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। वेबसाइट results.cgg.gov.in, tsbie.cgg.gov.in. इसके अलावा examresults.net, results.cgg.gov.in, goresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, exametc.com, educationandhra.com, bieap.gov.in. पर भी परिणाम देख सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक Telangana State Board of Intermediate Education, तेलंगाना बोर्ड आज इंटर री काउंटिंग और री वेरिफिकेशन का रिजल्ट अब मई के आखिरी सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।
स्टूडेंंट्स को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी नंबर चाहिए थे। हर विषय में थ्योरी और प्रक्टिकल में अलग अलग पास होना होगा। मतलब थ्योरी में पास होने के लिए 80 में से कम से कम 28 नंबर लाने होते हैं।
स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर चेक कर पाएंगे।
तेलंगाना बोर्ड आज इंटर री काउंटिंग और री वेरिफिकेशन का रिजल्ट 27 मई को जारी किए जा सकते हैं। हालांकि ये परिणाम आज (15 मई 2019) को जारी होने वाले थे, लेकिन बोर्ड से इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट अब मई के आखिरी सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।
तेलंगाना इंटरमीडिएट परीक्षाओं में कम नंबर पाने वाले और फेल होने छात्रों ने दावा किया है कि उनकी परीक्षाएं काफी अच्छी गई थीं। उन्होंने इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा परिणामों में बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है।
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने कहा है कि खराब शैक्षणिक प्रदर्शन की वजह से 18 अप्रैल को इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों ने आत्महत्या कर ली और प्रयास किया था। वे रिजल्ट प्रोसेसिंग में किसी तरह की गड़बड़ी की वजह से फेल नहीं हुए थे।
छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। वेबसाइट इस प्रकार हैं- results.cgg.gov.in, tsbie.cgg.gov.in. इसके अलावा examresults.net, results.cgg.gov.in, goresults.net, manabadi.com, manabadi.co.in, exametc.com, educationandhra.com, bieap.gov.in. पर जाकर भी परिणाम देखे जा सकते हैं।
माता-पिता ने पेपर वैल्यूएशन में गड़बडी होने का आरोप लगाया और असफल छात्रों के आसंर-शीट को फिर से सत्यापित करने की मांग की।
तेलंगाना बोर्ड के तहत 53 स्टूडेंट्स की कॉपी री वेरिफाई की गई हैं। इनमें से 23 स्टूडेंट्स वो हैं जो आत्महत्या कर चुके।
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TSBSE) की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in क्रैश हो गई है। छात्र इन अन्य वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।1. indiaresults.com2. examresults.net3. results.cgg.gov.in4. results.shiksha5. vidyatoday.in6. examresults.net7. vidyavision.com8. indiaresults.com9. manabadi.com10. schools9.com
जगित्याल जिला ने इस साल तेलंगाना बोर्ड 10वीं में टॉप किया है। मतलब इस जिले का पासिंग पर्सेंटेज सबसे अच्छा रहा है। इस जिले के बच्चे सबसे ज्यादा पास हुए हैं।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा बोर्ड के ही आधिकारिक ऐप 'T App Folio' पर भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट देखने का लिंक bse.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in पर एक्टिवेट किया जाएगा।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा बोर्ड के ही आधिकारिक ऐप 'T App Folio' पर भी रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट देखने का लिंक bse.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in पर एक्टिवेट किया जाएगा।