scorecardresearch

KV Admissions: 27 मार्च से शुरू होगी केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया, जान लीजिए अप्लाई करने का तरीका

केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले हैं, जो 17 अप्रैल को शाम 7 बजे तक चलेंगे। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च तक 6 वर्ष होनी चाहिए।

KV Admission
केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए शुरू होने वाले हैं रजिस्ट्रेशन (Express photo by Arul Horizon/ Representative Image)

केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू होने वाली है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने मंगलवार (21 मार्च, 2023) को एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने के लिए सूचना जारी कर दी है। एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। माता-पिता अपने बच्चों के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर पंजाकरण कर सकते हैं। या फिर केंद्रीय विद्यालय की एप्लीकेशन डाउनलोड करके उस पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले हैं, जो 17 अप्रैल को शाम 7 बजे तक चलेंगे। कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च तक 6 वर्ष होनी चाहिए। चयनित छात्रों और वेटिंग लिस्ट वाले उम्मीदवारों की फर्स्ट लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी और एडमिशन 21 अप्रैल से शुरू होंगे। अगर फर्स्ट लिस्ट के बाद सीटें खाली रहती हैं, तो सेकेंड लिस्ट 28 अप्रैल को घोषित की जाएगी और थर्ड लिस्ट 4 मई को जारी की जाएगी।

कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल को सुबह 8 बजे शुरू होगा और 12 अप्रैल को शाम 4 बजे तक चलेगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर संबंधित केवी में प्रिंसिपल के कार्यालय में जमा करना होगा। संबंधित केवी में सीटें खाली होने पर ही कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए पंजीकरण स्वीकार किया जाएगा।

किसी विशेष कक्षा में सीटों की उपलब्धता के लिए कक्षा 2 से आगे (कक्षा 11 को छोड़कर) के लिए पंजीकरण 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होगा। कक्षा 2 और बाकी कक्षाओं की सूची की घोषणा 17 अप्रैल को जाएगी। कक्षा 2 और आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया 18 से 29 अप्रैल तक चलेगी। 11वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि छह जून होगी।

11वीं कक्षा के लिए, 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर पंजीकरण कराना होगा। कक्षा 10 के परिणाम घोषित होने के 20 दिनों के भीतर प्रवेश सूची घोषित की जाएगी। कक्षा 11 में प्रवेश की अंतिम तिथि कक्षा 10 के परिणाम घोषित होने के 30 दिन बाद होगी।

पढें एजुकेशन (Education News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 15:54 IST
अपडेट