Karnataka SSLC 10th Result 2020 date: घोषित हुआ कर्नाटक एसएसएलसी परिणाम जारी करने का समय और तारीख, शिक्षा मंत्री ने दी सूचना
Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2020 date and time: छात्र KSEEB की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in, karresults.nic.in और थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी Karnataka SSLC 10th Result 2020 चेक कर सकेंगे।

Karnataka SSLC 10th Result 2020 date and time: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) माध्यमिक स्कूल स्तर प्रमाणपत्र (SSLC) परिणाम 2020 घोषित करने की तैयारी कर रहा है। करीब 8.5 लाख छात्रों ने इस साल एसएसएलसी (कक्षा 10वीं) की परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने परिणामों का इंतजार है। इन छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने पहले बताया था कि नतीजे अगस्त के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। लेकिन अब मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की घोषणा कर दी है।
दरअसल, इस साल COVID-19 महामारी के कारण देशभर की परीक्षाएं और परिणाम जारी करने की तारीख प्रभावित हुई हैं। कर्नाटक में भी पहले कक्षा 10 की परीक्षा 27 मार्च से 9 अप्रैल, 2020 तक आयोजित की जानी थी, जो कि कार्यक्रम के अनुसार थी, जिसे महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। बाद में, परीक्षा 25 जून से 5 जुलाई, 2020 तक आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 8.5 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं। महामारी से निपटने के लिए एहतियाती उपायों के बाद परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें फेस मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था शामिल थी।
SSLC 10th Result 2020 Live Updates: Check Here
SSLC ಪರೀಕ್ಷೆಗಳ ಫಲಿತಾಂಶವನ್ನು ಸೋಮವಾರ 10-8-2020 ರಂದು ಮಧ್ಯಾಹ್ನ 3.00 ಗಂಟೆಗೆ ಪ್ರಕಟಿಸಲಾಗುವುದು.@BSYBJP @blsanthosh @arunbpbjp
— S.Suresh Kumar, Minister – Govt of Karnataka (@nimmasuresh) August 7, 2020
परीक्षाओं के प्रभावित होने से माना जा रहा था कि परिणाम भी देर से आएंगे लेकिन राज्य के शिक्षा मंत्री ने बताया था कि अगस्त के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन अब मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि परिणाम 10 अगस्त को दोपहर 03 बजे घोषित किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी थी वे KSEEB की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in, karresults.nic.in और थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी Karnataka SSLC 10th Result 2020 चेक कर सकेंगे।