JPSC Recruitment 2021: झारखंड सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क में हुआ बदलाव, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
JPSC Recruitment 2021: आरक्षित वर्ग के लिए फीस 50 रुपये कर दी गई है। इससे पहले, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना पड़ता।

JPSC Recruitment 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा शुल्क के शुल्क को कम करने का निर्णय लिया है। अब, सार्वजनिक सेवा परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये के बजाय 100 रुपये का भुगतान करना होगा। इसलिए, आवेदन शुल्क में उम्मीदवारों को 500 रुपये कम का भुगतान करना होगा । इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 252 पदों को भरा जाना है। यह परीक्षा 02 मई, 2021 को आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी के बाद शुरू होगी।
आरक्षित वर्ग के लिए फीस 50 रुपये कर दी गई है। इससे पहले, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना पड़ता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी सरकार ने राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की आवेदन फीस कम कर दी है।
सोरेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, “घोषणा पत्र मेरे लिए वचन पत्र है। इसे अक्षरसः पालन करने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। चाहे वह JPSC का विषय हो, स्थानीय नीति का विषय हो, आरक्षण बढ़ाने का विषय हो या फिर अनुबंधकर्मियों का विषय- सभी का समाधान मुझे देना है। इसी क्रम में परीक्षा शुल्क में बदलाव का आदेश आपके समक्ष।”
इस परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर के 44 पद, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 40 पद, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर के 16 पद, जेल अधीक्षक के 02 पद, सहायक नगर आयुक्त के 65 पद, झारखंड शिक्षा सेवा IIके 41 पद, जूनियर रजिस्ट्रार के 10 पद, सहायक रजिस्ट्रार के 10 पद, सहायक निदेशक के 02 पद, योजना अधिकारी के 09 पद, परिवीक्षा अधिकारी के 17 पदों को भरा जाना है।