JAC Jharkhand Board 10th Result 2019: 10वीं के परिणाम घोषित, यहां देखें किसने किया सबसे अच्छा
JAC 10th Result 2019, Jharkhand Board 10th Result 2019: इस साल परीक्षा में करीब साढ़े चार लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था जिनका रिजल्ट आज जारी हो गया है।

JAC 10th Result 2019, Jharkhand Board 10th Result 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जारी रिजल्ट के मुताबिक पलामू जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
JAC 10th Result 2019: Check Result Here
बता दें कि छात्र आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in.पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। JAC Class 10 की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चली थी। इस साल परीक्षा में करीब साढ़े चार लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था जिनका रिजल्ट आज जारी हो गया है। पिछले वर्ष JAC द्वारा 10वीं कक्षा के परिणाम 12 मई को घोषित किया गया थे जिसमें 59.48 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे
Highlights
हजारीबाग जिले में पास होने वाले स्टूडेंट्स का कुल पासिंग परसेंटेज 77.54% रहा। यहां लड़कों का पासिंग परसेंटेज 78.05% और लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 77.54% रहा। यानी इस जिले में लड़कियों से ज्यादा लड़कों ने अच्छा रिजल्ट हासिल किया है।
सिराइकेला: 66%, देवघर: 65.677%, पश्चिम सिंघभूम: 62.917%, गुमला: 62.533%, साहेनगंज: 59.734%, दुमका: 58.676%, लोहरदगा: 57.505%, पाकुड़: 54.595%, लातेहार: 53.093%, जामताड़ा: 52.541%
छात्र Google play store पर उपलब्ध एप्लिकेशन के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर रजिस्टर करना होगा।
खुंटी जिले में कुल पासिंग परसेंटेज 76.433% रहा। यहां लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। इस जिले में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 76.436% और लड़कों का 76.429% रहा है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल, 24,436 छात्रों ने कॉमर्स की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट इस वर्ष 70.44 प्रतिशत रहा है।
साइंस स्ट्रीम में 93,298 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 20,447 छात्रों ने फर्स्ट डिवीज़न प्राप्त की, 30,874 छात्रों ने सेकेंड डिवीज़न और 1,841 छात्रों ने थर्ड डिवीज़न प्राप्त की।
इस बार कॉपियां स्टेप बाई स्टेप सिस्टम के तहत चेक की गई हैं। इसका अर्थ है कि अगर किसी छात्र ने किसी प्रश्न के उत्तर में दस लाइन सही लिखे हैं तो उसे 10 लाइन के नंबर मिले हैं।
पिछले साल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) को कक्षा 10 के छात्रों के परिणाम को संशोधित करना पड़ा क्योंकि लगभग 35,000 अधिक छात्रों ने परीक्षाओं में पास हुए थे, लेकिन ये सभी भाषा के सबजेक्ट्स में फेल दिखाए गए थे।
हजारीबाग जिले में पास होने वाले स्टूडेंट्स का कुल पासिंग परसेंटेज 77.54% रहा। यहां लड़कों का पासिंग परसेंटेज 78.05% और लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 77.54% रहा। यानी इस जिले में लड़कियों से ज्यादा लड़कों ने अच्छा रिजल्ट हासिल किया है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार 14 मई, 2019 को कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। 10वीं के रिजल्ट के लिए छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
पिछले साल झारखंड कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया था। हालांकि, लड़कों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों को पीछे छोड़ दिया था, जिसका परिणाम उसी दिन घोषित किया गया था। इस वर्ष लड़कों का रिजल्ट लड़कियों से बेहतर रहा है।
लड़कों ने 72.99 प्रतिशत रिजल्ट के साथ लड़कियों को पछाड़ दिया है। लड़कियों का रिजल्ट केवल 68.67 प्रतिशत रहा है।
यदि छात्र इंटरनेट के माध्यम से अपना कक्षा 10 का रिजल्ट चेक करने में असमर्थ हैं, तो वे SMS के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अपने फ़ोन पर रिजल्ट पाने के लिए, RESULTJAC10 <space> रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें।
पिछले साल नकल आदि गड़बडि़यों के मामले सामने आने के कारण इस साल सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसमें अतिरिक्त अधिकारियों का आवंटन, परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल उपकरणों पर प्रतिबंध शामिल था। झारखण्ड बोर्उ ने इस वर्ष गड़बडि़यों की घटनाओं पर नजर रखने में कामयाबी हासिल की है।
आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर रिजल्ट उपलब्ध है । छात्र फौरन बताई गई वेबसाइट विजिट कर अपना रिजल्ट चेक करें।
साइंस स्ट्रीम में 93,298 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 20,447 छात्रों ने फर्स्ट डिवीज़न प्राप्त की, 30,874 छात्रों ने सेकेंड डिवीज़न और 1,841 छात्रों ने थर्ड डिवीज़न प्राप्त की।
इस बार कॉपियां स्टेप बाई स्टेप सिस्टम के तहत चेक की गई हैं। इसका अर्थ है कि अगर किसी छात्र ने किसी प्रश्न के उत्तर में दस लाइन सही लिखे हैं तो उसे 10 लाइन के नंबर मिलेंगे। बीते वर्षों में ऐसी व्यवस्था नहीं थी।
पिछले साल विज्ञान में पास प्रतिशत 58.36 प्रतिशत था और कॉमर्स में यह 62.94 प्रतिशत था। 2010 में, राज्य ने साइंस में सबसे कम पास प्रतिशत 30.33 प्रतिशत था और 2011 में अब तक का सबसे कम रिजल्ट कॉमर्स में 51.27 प्रतिशत था।
इस वर्ष, पास प्रतिशत में पिछले वर्ष से 11 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। इस वर्ष 70.77 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए हैं।
सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट jharresults.nic.in पर जाएं और 'Results' टैब पर क्लिक करें। एक नया पेज खुल जाएगा। यहां अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें। सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम दिखाई देगा। अधिकांश राज्य बोर्डों ने यूजी प्रवेश प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए इंटर परीक्षा के परिणाम की घोषणा की है।
पलामू - 79.74 फीसदी,
हजारीबाग - 77.54 फीसदी,
रांची - 76.42 फीसदी
झारखण्ड बोर्ड 10वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 70.77% रहा।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करेंस्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जाएं।स्टेप 2: "कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा परिणाम" के लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
यदि छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो फीस की जानकारी और आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
एक बार जारी होने के बाद, रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। पिछले साल कक्षा 10 के लिए परिणाम 12 जून को घोषित किया गया था।
बोर्ड के अधिकारी ने indianexpress से बात करते हुए कहा कि छात्रों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बोर्ड ने कल रिजल्ट जारी नहीं किया है और साथ ही रिजल्ट जारी करने की किसी आधिकारिक तिथि की घोषणा भी नहीं की है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चली थी।
झारखण्ड बोर्ड ने कल बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं। बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी होने की आधिकारिक तिथि की भी कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो रिजल्ट 27 मई को जारी होंगे।
2018 में, परीक्षा के लिए कुल 4,28,389 छात्र उपस्थित हुए, जिसमें से 1.25 लाख लड़कियां और 1.28 लाख लड़के थे। पिछले साल कुल पास प्रतिशत 59.48 प्रतिशत था और इस साल बेहतर रिजल्ट आने की उम्मीद है।
झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2019 20 फरवरी से 09 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी। अप्रैल के अंत तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद थी लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। पिछले साल, रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था। इस साल, 4 लाख से अधिक छात्र मैट्रिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के सचिव महीप कुमार सिंह ने indianexpress.com से कहा, “हम 15 मई को रिजल्ट घोषित नहीं कर रहे हैं। रिजल्ट इस पूरे सप्ताह भी जारी नहीं होंगे।” बोर्ड सचिव द्वारा दी गई जानकारी से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि रिजल्ट अगले सप्ताह से पहले जारी नहीं होंगे।
SMS पर अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्रों को RESULTJAC10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा।
साल 2018 में झारखंड 10वीं बोर्ड का रिज़ल्ट (Jharkhand Matric Results) 12 मई को जारी कर दिया गया था। लेकिन इस साल 15 मई के बाद भी छात्रों को परिणामों का इंतजार है। शायद इन छात्रों को परिणामों के लिए अभी एक सप्ताह से ज्यादा इंतजार करना पड़े। साल 2019 में JAC की 10वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 9 मार्च तक चली थी।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल वर्ग की 10वीं परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चली थी।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने सेकेरेट्री महिप कुमार सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि रिजल्ट आज जारी नहीं होंगे, शायद इस वीक में रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे। इसलिए रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।
साइंस में टॉप-5 में 9 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई, जिनमें पांच स्टूडेंट्स रांची के हैं। वहीं कॉमर्स में टॉप-5 के सभी स्टूडेंट्स रांची के है। यानी टॉप-5 के कुल 14 में से 10 स्टूडेंट्स रांची के हैं। इनमें पांच जेवियर कॉलेज के और चार उर्सुलाइन इंटर कॉलेज के हैं।
- झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर जाएं।- JAC 10वीं के परिणाम वाले URL की खोज करें।- उस पर क्लिक करें, आपको एक नया लिंक खुलेगा उस लिंक में पूछे गए आवश्यक विवरण दर्ज करें।- सबमिट बटन पर क्लिक करें।- आपको जेएसी 2019 10वीं के परीक्षा परिणाम दिख जाएंगे।- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।