JEE Main Result 2025 Session 2 at jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी वक्त संयुक्त प्रवेश इंजीनियरिंग 2025 (JEE Main 2025) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपलोड कर देगा। पहले जेईई मेन रिजल्ट 2025 17 अप्रैल को जारी होने वाला था लेकिन जारी नहीं किया गया। उम्मीद की जा रही है कि आज यानी 18 अप्रैल को जेईई मेन रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा, जिसका स्कोरकार्ड पीडीएफ लिंक भी साथ में अपडेट कर दिया जाएगा। एनटीए ने पहले 17 अप्रैल को आधिकारिक पोर्टल- jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन अंतिम उत्तर कुंजी 2025 (JEE Main Final Answer Key 2025) जारी की थी, लेकिन रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही इसे हटा लिया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

ये हैं देश के टॉप आईआईटी संस्थान, जेईई एडवांस्ड के बाद मिलेगा एडमिशन

बता दें कि एनटीए जेईई मेन्स सेशन 2 के पेपर 1 को 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल की तारीखों में आयोजित किया था, जिसमें एजेंसी ने देशभर 285 शहरों और और भारत के बाहर 15 शहरों में बनाए गए कुल 531 केंद्रों का इस्तेमाल किया था। जेईई मेन पेपर I को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चली थी।

यह परीक्षा संपन्न होने के बाद पेपर 2 का आयोजन 9 अप्रैल, 2025 को किया गया था। जेईई मेन्स परिणाम 2025 परिणाम 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवार, इस लाइव ब्लॉग के जरिए जान लीजिए रिजल्ट जारी होने से लेकर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने तक, हर नई और जरूरी जानकारी की लेटेस्ट अपडेट।

Live Updates
10:11 (IST) 16 Apr 2025
JEE Mains Result 2025 session 2 LIVE Update: कितने राज्यों और सेंटर्स पर हुई थी जेईई मेन्स 2025 पेपर 1 परीक्षा ?

जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 लाइव अपडेट: एनटीए जेईई मेन्स सेशन 2 के पेपर 1 को देशभर 285 शहरों और और भारत के बाहर 15 शहरों में बनाए गए कुल 531 केंद्रों का इस्तेमाल किया था।

10:01 (IST) 16 Apr 2025
JEE Mains Result 2025 session 2 LIVE Update: कब हुई थी जेईई मेन्स 2025 पेपर 1 परीक्षा ?

जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 लाइव अपडेट: नटीए जेईई मेन्स सेशन 2 के पेपर 1 को 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल की तारीखों में आयोजित किया था

09:38 (IST) 16 Apr 2025
JEE Mains Result 2025 session 2 LIVE Update: जेईई मेन्स 2025 सेशन 2 रिजल्ट की डेट और टाइम

जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 लाइव अपडेट: जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 सेशन 2 को एनटीए 17 अप्रैल तक जारी करेगा लेकिन एजेंसी की तरफ से अभी रिजल्ट जारी करने का समय नहीं बताया गया है।

09:21 (IST) 16 Apr 2025
JEE Mains Result 2025 session 2 LIVE Update: जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 रिजल्ट कहां देखें ?

जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 लाइव अपडेट: संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार परिणाम जारी होने के बाद, एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर सेशन 2 रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

09:10 (IST) 16 Apr 2025
JEE Mains Result 2025 session 2 LIVE Update: कब जारी होगा सेशन 2 रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज दोपहर तक या कल सुबह तक जेईई मेन्स 2025 सेशन 2 रिजल्ट को जारी कर देगी, जिसकी पूरी डिटेल यहां मिलेगी।