JEE Main Result 2021: जेईई मेन्स 2021 का रिजल्ट जारी, इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
NTA JEE Main Result 2021 at www.jeemain.nta.nic.in: रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ‘JEE Main result 2021’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कुल 6.52 लाख (6,52,627) उम्मीदवार जिन्होंने पेपर 1 के लिए आवेदन किया था, वे वेबसाइट nta.ac.in, jeemain.nic.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। पेपर 1 बीई या बीटेक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया कि ऑवरऑल डिफिकल्टी लेवल के कारण, इस साल जेईई मेन के लिए कटऑफ 90 प्रतिशत से अधिक हो सकती है। परीक्षा को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों जैसे एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स, सीटों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई स्तर, पिछले साल के कट-ऑफ आदि पर विचार करते हुए कट-ऑफ तैयार किया जा रहा है।
JEE Main Result 2021 Direct Link: Check Here
रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ‘JEE Main result 2021’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। एक नया पेज खुलेगा। अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स डालें। अपना जेईई मेन रिजल्ट डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें। इस साल जेईई मेन कई सत्रों में आयोजित किया जा रहा है, फरवरी के बाद, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 15 से 18 मार्च, 27 से 30 अप्रैल और 24 से 28 मई को आयोजित की जाएगी। JEE Main 2021 की फाइनल आंसर की 7 मार्च को जारी की गई थी। उम्मीदवार फाइनल आंसर की को वेबसाइटों- jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
Highlights
इस बार जेईई मेन परीक्षा में दिल्ली के प्रवर कटारिया, रंजिम प्रबल दास और राजस्थान के साकेत झा समेत 6 छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। वहीं 41 छात्रों ने परीक्षा टॉप की है। एनटीए ने फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की थी।
100 गुना सबसे ज्यादा अंक लाने वाले कैंडिडेट्स से कम अंक लाने वाले छात्रों की कुल संख्या/कुल उम्मीदवार
पर्सेंटाइल का मतलब होता है कि आपको कितने छात्रों से ज्यादा नंबर मिला। एक तरह से पर्सेंटाइल स्कोर दर्शाता है कि आपने कितने फीसदी उम्मीदवारों से ज्यादा मार्क्स परीक्षा में स्कोर किया है। उदाहरण के लिए अगर आपका पर्सेंटाइल 70 फीसदी है तो इसका मतलब हुआ कि आपने 70 फीसदी उम्मीदवारों से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं।
आपको अगर आप जेईई मेन पर्सेंटाइल स्कोर के बारे में जानना है तो आपको बता दें कि पर्सेंटाइल और पर्सेंटेज में फर्क होता है। पर्सेंटेज का अर्थ होता है कि हर सब्जेक्ट में 100 में कितने मार्क्स आए हैं, जबकि पर्सेंटाइल का अर्थ होता है कि कितने उम्मीदवारों हैं जिनके मार्क्स आपसे कम आए हैं।
पहले चरण की परीक्षा 23 से 26 फरवरी, 2021 को हुई थी। इसके बाद दूसरा सत्र 15 से 18 मार्च तक, तीसरा सत्र 27 से 30 अप्रैल तक और चौथा सत्र 24 से 28 मई 2021 तक आयोजित किया जाएगा। अगले चरणों की परीक्षा भी दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की पहली पारी सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 03 से 06 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन की उत्तर कुंजी पहले 2 मार्च को जारी की गई थी। इसके बाद आपत्तियां दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को समय दिया गया था। 7 मार्च को फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट- nta.ac.in, jeemain.nta.nic.in पर जारी की गई थी।
टॉपर गुरअमृत ने बताया कि आइआइटी मुंबई में एडमिशन लेकर कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहता है। इस मुकाम के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई की है। बताया कि इतना बेहतर स्कोर रहने का मुख्य कारण कोरोना रहा है, जब स्कूल में पढ़ाई भी ऑनलाइन चल रही थी और कोचिंग सेंटर से भी एग्जाम की तैयारी भी ऑनलाइन की है। पढ़ाई ऑनलाइन चलने के चलते ज्यादा समय जेईई मेन्स एग्जाम की तैयारी के लिए दे पाया हूं।
जेईई मेन फरवरी सत्र में कुल छह छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। टॉप स्कोरर हैं- राजस्थान के साकेत झा, प्रवर कटारिया, दिल्ली के रंजीम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरमीत सिंह, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण कादंबी
जेईई मेन फरवरी 2021 सत्र में छह छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल कर परचम लहराया है। वहीं 41 छात्र टॉपर्स की लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
कुल 45,360 छात्र भारतीय भाषाओं में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन लेंगे। अधिकांश परीक्षार्थियों (6,70,332 छात्रों) ने JEE Main 2021 के लिए अंग्रेजी भाषा में उपस्थित होने का विकल्प चुना है, इसके बाद हिंदी में 23,751 छात्र हैं। कुल 21,609 छात्र असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित क्षेत्रीय भाषाओं के लिए दिखाई देंगे। यह पहली बार है, परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जा रही है
जेईई मेन 2021 रिजल्ट घोषित होने के बाद अलग अलग एनआईटी, आईआईटी और प्राइवेट टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा काउंसलिंग राउंड का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों को एडमिशन जेईई मेन 2020 स्कोर के आधार पर दिया जाएगा। काउंसलिंग राउंड में शामिल होने के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी। जेईई मेन काउंसलिंग 2021 की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
एनटीए द्वारा जेईई मेन 2021 पेपर 1 और 2 की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को बता दें कि दोनों परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट एक साथ निकाली जाएगी। जो उम्मीदवार जेईई परीक्षा में पास हो जाएंगे उनका एडमिशन ऑल इंडिया रैंक के आधार पर होगा। जेईई मेन 2021 पास करने बाद आप अलग अलग आईआईटी, एनआईटी, प्राइवेट इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं।
आप नीचे दिए गए स्टेप्स से जेईई मेन 2021 की चयन प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन आवेदन शुल्क का भुगतानएडमिट कार्ड डाउनलोड एंट्रेंस एग्जाम आंसर की डाउनलोड रिजल्ट जारीमेरिट लिस्ट जारीएडमिशन
अरुणाचल प्रदेश, असम, अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दमन एंड दीव, दिल्ली, दादर एंड नगर हवेली, गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटक, केरला, लक्ष्द्वीप, मेघालय, मणिपुर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्कीम, त्रिपुरा, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल।
जेईई मेन 2021 एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जेईई मेन सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए। जेईई मेन पेपर 1 और 2 परीक्षा का ज्यादातर सिलेबस सीबीएसई कक्षा 11वीं और 12वीं से होता है। जेईई मेन सिलेबस में मैथ्स, फिजिक्स और केमेस्ट्री के प्रश्न दिए गए होते हैं। आप हमारे इस पेज से भी जेईई मेन 2021 सिलेबस पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं पांच विषयों के साथ पास होना चाहिए।वर्ष 2020 और 2021 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हुए उम्मीदवार ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।कक्षा 12वीं में उम्मीदवार को 75% अंक प्राप्त होने चाहिए।एससी और एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 65% अंक प्राप्त होने चाहिए।बीई, बीटेक कोर्स के लिए फिजिक्स और मैथेमेटिक्स सबजेक्ट होना चाहिए और टेक्निकल वोकेशनल सबजेक्ट केमेस्ट्री, बॉयोटेक्नोलॉजी, बायोलॉजी में से कोई एक होना चाहिए।बीआर्क, बी प्लान कोर्स के लिए मैथेमेटिक्स सबजेक्ट होना चाहिए।
जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए कट ऑफ 89 से 90 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है. विशेषज्ञों के साथ उम्मीदवारों द्वारा साझा किए गए फीडबैक के अनुसार, कुल 300 में से 130 से 145 के कुल अंकों में कटौती की संभावना है।
कुल 6.61 लाख (6,61,776) उम्मीदवारों ने फरवरी सत्र के लिए नामांकन किया है, इसमें से 6.52 लाख (6,52,627) उम्मीदवार बीई या बीटेक परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी.
जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र के सभी शिफ्टों में पेपर की समीक्षा गणित के कठिन स्तर, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान के विभिन्न सत्रों में की गई थी। फरवरी सत्र के लिए कुल 6.61 लाख (6,61,776) उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो 23 फरवरी से शुरू हुआ था।
फरवरी सत्र - 23,24,25, 26 फरवरी 2021मार्च सत्र - 15,16,17, 18 मार्च 2021अप्रैल सत्र - 27,28,29, 30 अप्रैल 2021मई सत्र - 24,25,26 27, 28 मई 2021
सबसे पहले अभ्यर्थियों को जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in है।यहां होम पेज पर ही अभ्यर्थियों को जेईई परीक्षा का लिंक मिलेगा।जिस पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थियों को अपनी जानकारी भरनी होगी।इसके बाद अभ्यर्थियों का रिजल्ट खुल जाएगा जिसे वे डाउनलोड कर सकते हैं।ध्यान रहे कि जेईई मेन 2021 परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक घोषणा के बाद ही खुलेगा।
जेईई मेन का रिजल्ट आम तौर पर पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक शाम 4 से 6 बजे के बीच जारी किया जाता है। इस बीच, पिछले साल, इंजीनियरिंग प्रवेश परिणाम लगभग 11 बजे घोषित किया गया था। एक बार जारी होने के बाद, छात्र वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in के माध्यम से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल जेईई एडवांस परीक्षा 03 जुलाई को आयोजित होगी। एनटीए की ओर से परीक्षा के फरवरी सत्र की आंसर की 01 मार्च को जारी की गई थी। इस आंसर की को चुनौती देने के लिए 03 मार्च तक का समय दिया गया था।
इस साल जेईई एडवांस परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित होगी। आपको बता दें कि जेईई परीक्षा का आयोजन इस साल चार चरणों में हो रहा है। पहले चरण की परीक्षा हो चुकी है और अब मार्च, अप्रैल और मई चरणों की परीक्षा होनी है। इसके लिए एनटीए ने परीक्षा केंद्र बढ़ाने का फैसला लिया है।
जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र का रिजल्ट जल्द जारी होने जा रहा है। एनटीए जेईई मेन 2021 परीक्षा के फरवरी सत्र का परिणाम 08 मार्च सोमवार को जारी कर सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पूर्व में जानकारी दी थी कि जेईई मुख्य परीक्षा 2021 के फरवरी सत्र का रिजल्ट मार्च के पहले सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है।
बीटेक एप्लीकेंट के लिए जेईई मुख्य 2021 परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी, 25 फरवरी और 26 फरवरी को हुआ था। वहीं, बी-प्लानिंग और बी-आर्क के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित हुई थी।
सबसे पहले nta.ac.in, jeemain.nic.in पर जाएं।
इसके बाद आपको अपनी लॉगिन से जुड़ी जानकारी यहां भरनी होगी.
इसके बाद आपको 'Submit' के बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर सामने आ जाएगा.
आप भविष्य के लिए इस रिजल्ट को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं.
विद्यामंदिर क्लासेस के निदेशक सौरभ कुमार ने कहा, 'इस साल कट-ऑफ लगभग 90 प्रतिशत हो सकता है जो 100 से 110 अंकों के बीच है। चूंकि इस साल पेपर का कठिनाई स्तर अधिक था, इसलिए यह कट-ऑफ को प्रभावित कर सकता है। कुछ प्रश्न पुराने सीबीएसई पाठ्यक्रम से थे। "
इस साल जेईई मेन के डिफिकल्टी लेवल का विश्लेषण करने के बाद, विशेषज्ञों ने बताया कि इस साल कट-ऑफ 90 प्रतिशत से ऊपर होगा। FIITJEE नोएडा के प्रमुख रमेश बैटलिश ने कहा, "ऑवरऑल डिफिकल्टी लेवल के कारण, कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में थोड़ा अधिक होने की उम्मीद है।" हालांकि, वास्तविक कट-ऑफ मार्च, अप्रैल और मई के शेष सत्रों पर निर्भर करेगा।
पेश किए गए नए पेपर पैटर्न में, 15 वैकल्पिक प्रश्नों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर में केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथमेटिक्स के सेक्शन में 90 में से 25 सवालों के जवाब देने का विकल्प होगा। इस बीच, सिलेबस में कोई बदलाव नहीं होगा। कक्षा 11 और 12 के सिलेबस को कम करने वाले स्कूल बोर्डों को समायोजित करने के लिए प्रश्नपत्र प्रारूप में बदलाव की शुरुआत की जा रही है।
आंसर की को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवार आंसर की से प्रत्येक सवाल के सही उत्तरों की जांच कर सकते हैं और अपने संभावित स्कोर की गणना करने के लिए प्रतिक्रिया पत्रक के माध्यम से अपने उत्तरों के साथ इसका मिलान कर सकते हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 का मार्च सत्र महीने की 15 से 18 तारीख तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए इसी सप्ताह एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं, उम्मीदवार वेबसाइट- nta.ac.in, jeemain.nta.nic.in के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।