JEE Main result 2019: जल्द ही जारी हो सकता है रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपडेट्स और रिजल्ट
JEE Main result 2019 का रिजल्ट एजेंसी द्वारा जल्द ही जारी होने की संभावना है। रिजल्ट चेक करने के लिए इस प्रोसेस का इस्तेमाल करें। बता दें कि इस परीक्षा में 9,58,619 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2019 के दूसरे संस्करण का रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि JEE मेन 2019 की परीक्षा 7,8,9,10 और 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी या एनटीए (NTA)एक सरकारी एजेंसी है, जो सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कराती है। इसके द्वारा अप्रैल में यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) लिया गया था, जिसमें इस बार 9,58,619 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
JEE Main result 2019: NTA ने जारी की थी आंसर की : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 14 अप्रैल 2019 को परीक्षा की आंसर-की जारी की थी। वहीं, 16 अप्रैल को आपत्तियां मांगी गई थीं। बताया जा रहा है कि एजेंसी ने 30 अप्रैल तक ही रिजल्ट जारी करने का दावा किया था। वहीं, सेकंड एग्जाम का रिजल्ट 15 मई तक जारी होने की संभावना है।
JEE Main result 2019: क्वेश्चन पेपर और उनके रेस्पांस भी जारी किए जा चुके हैं : बताया जा रहा है कि एजेंसी ने क्वैश्चन पेपर और उनके रिस्पॉन्स भी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी कर दिए हैं।
JEE Main result 2019: कैसे होगी स्कोर और रैंक की गणना : जेईई मेन अप्रैल 2019 के पहले एग्जाम को मल्टीपल शिफ्ट में आयोजित किया गया था। उसी के आधार पर एनटीए स्कोर की गणना एक उम्मीदवार द्वारा प्राप्त रॉ मार्क्स के अनुसार की जाएगी।
National Hindi News, 18 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
JEE Main result 2019: ऐसे चेक करें परिणाम
⦁ Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।
⦁ Step 2: JEE Main 2019 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
⦁ Step 3: निम्नलिखित विवरणों का उपयोग करके जेईई मुख्य परिणाम पोर्टल में लॉग-इन करें:
– जेईई मेन आवेदन संख्या
– और जन्म तिथि या पासवर्ड
⦁ Step 4: लॉग-इन होने पर, JEE Main 2019 का परिणाम अंकों के रूप में स्क्रीन पर आ जाएगा।
⦁ Step 5: परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।