JEE Advanced 2021 Dates: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने जारी की एग्जाम डेट, छात्रों की दी यह राहत
JEE Advanced 2021 Dates: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी, और यह परीक्षा आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित की जाएगी।

JEE Advanced 2021 Dates: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज JEE Advanced 2021 परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। जेईई एडवांस परीक्षा की तारीखों के बारे में छात्रों को 7 जनवरी, 2021 को शाम 6 बजे अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से संबोधित किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया जाएगा।
वहीं शिक्षा मंत्री ने परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर न्यूनतम 75 प्रतिशत अंकों के मानदंड को खत्म कर दिया है। कई छात्र जेईई एडवांस में तीसरे प्रयास के लिए भी कह रहे थे परंतु शिक्षा मंत्री ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। फिलहाल जेईई एडवांस में अधिकतम दो प्रयासों का आदेश इस वर्ष भी रहेगा।
वे उम्मीदवार जो JEE Main 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हे ही आगे की परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। कृपया ध्यान दें, जेईई मेन 2021 के लिए पात्रता मानदंड भी हैं और जो उम्मीदवार इन मानदंडों को पूरा नहीं करते वे इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे, वे JEE Advanced 2021 में भाग नहीं ले पाएंगे। इसमें ऐसे उम्मीदवार शामिल हैं जिन्होंने 2018 में या उससे पहले 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी।
लगातार दो वर्षों में 2 प्रयासों का नियम आईआईटी जेईई परीक्षाओं में बना हुआ है। इसका मतलब है कि जो छात्र पहले ही जेईई एडवांस 2020 और जेईई एडवांस 2019 के लिए उपस्थित हो चुके हैं, वे JEE Advanced 2021 के लिए योग्य नहीं हैं। शिक्षा मंत्री जेईई मेन्स (JEE Mains) परीक्षा की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।