JAC Jharkhand Board 12th Result 2019 declared @jac.nic.in: रीइवेल्यूएशन की डेट जल्द होगी जारी
JAC 12th Result 2019, Jharkhand Board 12th Result 2019 Commerce, Science @jacresults.com, jac.nic.in, and jac.jharkhand.gov.in: 08 मार्च से 27 मार्च तक हुई इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 3.15 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम jacresults.com, jac.nic.in और jac.jharkhand.gov पर देख सकते हैं।

JAC 12th Result 2019, Jharkhand Board 12th Result 2019: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को इंटरमीडिएट कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जेएसी के सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया था कि जेएसी बोर्ड के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। 08 मार्च से 27 मार्च तक हुई इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 3.15 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम jacresults.com, jac.nic.in और jac.jharkhand.gov पर देख सकते हैं।
साइंस स्ट्रीम में कुल 93,298 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में 34,686 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इनमें से 53,186 छात्र साइंस में तथा 24,436 छात्र कॉमर्स में पास हुए हैं। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 57% और 70.44% रहा है जो पिछले वर्ष से काफी बेहतर है। यहां क्लिक करके ऐप में आप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स के पास SMS से भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन होगा। हालांकि SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को चार्ज देना होगा।
Highlights
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in अथवा jharresults.nic.in पर जाएं।स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें।स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।
पिछले वर्ष साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 58.36 प्रतिशत था जबकि कॉमर्स का 62.94 प्रतिशत था। 2010 में, राज्य ने साइंस स्ट्रीम में सबसे कम पास प्रतिशत 30.33 प्रतिशत दर्ज किया था। 2011 में अब तक का सबसे कम कॉमर्स का रिजल्ट 51.27 प्रतिशत रहा है।
वे सभी छात्र जो इस वर्ष परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in और jharresults.nic.in पर अपने संबंधित रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट आज शाम जारी किए गए हैं।
झारखंड बोर्ड, रांची अब परिणाम के प्रकाशन के बाद पुनर्मूल्यांकन/ कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा। रीइवेल्यूएशन की डेट की जानकारी बोर्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी करेगा।
पिछले साल झारखंड कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया था। हालांकि, लड़कों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों को पीछे छोड़ दिया, जिसका परिणाम उसी दिन घोषित किया गया था।
छात्र Google Play स्टोर पर उपलब्ध रिजल्ट ऐप्प के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐप्प के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर ऐप्प पर रजिस्टर करना होगा।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल या JAC बोर्ड झारखंड की शिक्षा प्रणाली का नियंत्रक है और झारखंड राज्य में 10 वीं और 12 वीं परीक्षा आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है। यह 15 नवंबर, 2000 को झारखंड के स्वीकृत और राज्य विधानमंडल के अधिनियम के तहत अस्तित्व में आया।
कॉमर्स स्ट्रीम में 34,686 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें से 7,115 छात्रों ने फर्स्ट क्लास में परीक्षा पास की है। 15,428 छात्रों ने सेकेंड क्लास प्राप्त की और 1,886 छात्र थर्ड क्लास के साथ उत्तीर्ण हुए।
साइंस स्ट्रीम में 93,298 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 20,447 छात्रों ने परीक्षा फर्स्ट डिवीज़न में पास की है। 30,874 छात्रों ने सेकेंड क्लास और 1,841 छात्रों ने थर्ड क्लास प्राप्त की है।
रिजल्ट चेक करने के लिए इन डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। साइंस- http://jacresults.com/science/index.phpकॉमर्स - http://jacresults.com/commerce/index.php
कॉमर्स स्ट्रीम में 89.31% रिजल्ट के साथ, सिमडेगा जिला झारखंड के 24 जिलों में सर्वश्रेष्ठ बनकर उभरा। वहीं साइंस स्ट्रीम में, पलामू 72.37% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ जिला रहा।
साइंस तथा कॉमर्स दोनो स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा है। साइंस में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 61.68% है, जबकि लड़कों का 55.01%। वहीं कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 79.07% है जबकि लड़कों का 63.68%।
पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत बढ़ा है। 2018 में, साइंस स्ट्रीम का पास पर्सेंटेज 48.34% और कॉमर्स का 67.49% था। इस वर्ष रिजल्ट क्रमशः 57% और 70.44% रहा है।