IISc UG admission 2019: इस दिन समाप्त होगा एप्लिकेशन प्रॉसेस, जानिए सभी जरूरी डिटेल्स
IISc UG admission 2019: उम्मीदवार अपनी II PUC / 12वीं क्लास 2018 में पूरी कर चुके हैं और जो इसे पूरी करने वाले हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं।

Indian Institute of Science, Bangalore के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में दाखिले की प्रक्रिया 30 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आपको iisc.ac.in/ug पर विजिट करना होगा। बता दें आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी को शुरू हुई थी। Bachelor of Science (Research) प्रोग्राम चार साल की ड्यूरेशन वाला है। इस कोर्स में दाखिले के लिए वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ रही हो। आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं 250 रुपये का आवेदन शुल्क SC/ ST/ PwD उम्मीदवारों के लिए निर्धारित है।
जो उम्मीदवार अपनी II PUC / 12वीं क्लास 2018 में पूरी कर चुके हैं और जो इसे पूरी करने वाले हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। II PUC / 12वीं क्लास में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ बतौर मेन सब्जेक्ट होना जरूरी है। जिन्होंने इन मेन सब्जेक्ट्स के साथ बायोलॉजी, स्टेटिस्टिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साइंस आदि विषयों की पढ़ाई की होगी वे भी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन सिर्फ वही कर सकेंगे जिन्होंने न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल किए होंगे। उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रीय लेवल की परीक्षाएं- KVPY-SA, KVPY-SB, KVPY-SX , KVPY-SA और SX Fellows के जरिए किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए iisc.ac.in/ug पर विजिट करें।
आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के 5 शैक्षणिक संस्थानों ने जगह बनाई है। क्यू की ओर से जारी की गई टॉप-300 संस्थानों की लिस्ट में 5 भारतीय संस्थानों के नाम शामिल है। इनमें 170वें स्थान पर है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू। आईआईसी की रैंक में भी स्थान की छलांग मिली है। इससे पहले आईआईसी की रैंक 190 थी।