CISCE Class 10th Result 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईसीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम 2022 घोषित कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से थोड़ा बेहतर रहा है।
इस साल कुल 99.97 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 99.98 प्रतिशत अंक हासिल किया है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.97 प्रतिशत रहा है। इस साल 2 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 2,31,063 छात्र शामिल हुए थे। जिनमें से 1,25,678 लड़के और 1,05,385 लड़कियां हैं। इस साल अधिकतम छात्र उत्तरी क्षेत्रों से थें, जिनमें चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, नई दिल्ली और एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड राज्य शामिल हैं।
CISCE Class 10th Result 2022: विदेशी छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत
बता दें कि आईसीएसई 10वीं की परीक्षा में कुल 601 छात्र विदेशी स्कूलों में उपस्थित हुए थे, जिनमें से 598 छात्र पास हुए जबकि 3 छात्र अनुत्तीर्ण रहे हैं। विदेशी छात्रों का पास प्रतिशत 99.5 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
CISCE Class 10th Result 2022: क्षेत्र-वार प्रदर्शन
उत्तर – 99.98 प्रतिशत
पूर्व – 99.96 प्रतिशत
पश्चिम – 99.99 प्रतिशत
दक्षिण – 99.99 प्रतिशत