IBPS Office Assistant Main Exam Result 2021: आईबीपीएस ने जारी किया ऑफिस असिस्टेंट क्लर्क का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
IBPS RRB Office Assistant Clerk Result 2021: आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी, 2021 को किया गया था। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे, उन्होंने मुख्य परीक्षा में भाग लिया था।

IBPS RRB Office Assistant clerk Result 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS CRP RRB IX ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) मुख्य परीक्षा 2021 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। आईबीपीएस मुख्य परीक्षा 2021 देने वाले उम्मीदवार ibps.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। IBPS ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) मुख्य परीक्षा परिणाम 31 मार्च तक देखने के लिए उपलब्ध होगा। BPS ने CRP RRB IX ऑनलाइन ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा के लिए प्राप्तांक की प्रक्रिया के बारे में डिटेल देते हुए एक अधिसूचना जारी की है। CRP RRBs IX के तहत प्रोविजनल अलॉटमेंट उपलब्धता के आधार पर RRB द्वारा प्रदान की गई कार्यालय सहायक के लिए वास्तविक रिपोर्ट कैटेगरी वाईज खाली पदों के आधार पर किया गया है।
आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी, 2021 को किया गया था। जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे, उन्होंने मुख्य परीक्षा में भाग लिया था। इसके पहले आईबीपीएस ने प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12, 13, 19, 20 व 26 सितंबर, 2020 को किया था। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 25 जनवरी, 2021 को घोषित किये गए थे। यह भर्ती परीक्षा कुल 4624 वैकेंसी के लिए हो रही है।
चयनित उम्मीदवारों को अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, केरल ग्रामीण बैंक, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, बंगिया ग्रामीण विकास बैंक, पंजाब ग्रामीण बैंक, राजस्थान मरुधारा ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व अन्य ग्रामीण बैंकों में नियुक्ति मिलेगी।
IBPS clerk Office Assistant IX result 2021: How to check
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको Office Assistant main exam result 2021 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें।
अब वहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालकर लॉगिन कर लें।
अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।