आईबीपीएस ने जारी की 2017-18 भर्ती परीक्षाओं की संभावित तारीख़, यहां देखें पूरी लिस्ट
इस कलैंडर में आईबीपीएस ने साल भर में होने वाली प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ), क्लर्क, स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO), आरआरबी ऑफिसर स्केल एग्जाम, आरआरबी ऑफिस अस्सीटेंट एग्जाम की डेट्स जारी की हैं।

सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने इस साल का टेंटेटिव कैलेंडर जारी किया है। इस कलैंडर में आईबीपीएस ने साल भर में होने वाली प्रोबोशनरी ऑफिसर्स (पीओ), क्लर्क, स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO), आरआरबी ऑफिसर स्केल एग्जाम, आरआरबी ऑफिस अस्सीटेंट एग्जाम की डेट्स जारी की हैं। इसकी सहायता से बैंकिंग इंडस्ट्री में करियर बनाने की इच्छा रखने वालों लोगों को इन परीक्षाओं के लिए तैयारी का पूरा समय मिल जाएगा।
इससे पहले आईबीपीएस की ओर से कभी भी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एग्जाम का कैलेंडर इश्यू नहीं किया गया है। पिछले दो सालों से आईबीपीएस पूरे साल में होने वाले एग्जाम डेट्स की एक लिस्ट जनवरी महीने में जारी करता है। ऐसा करने के पीछे आईबीपीएस का उद्देश्य है कि एग्जाम की तैयारी करने वाले और उसमें बैठने वाले कैंडिडेट्स को पहले से इस बात की जानकारी हो, जिससे वह बेहतर तरीके से तैयारी कर सके। आईबीपीएस के लिए पोस्ट सीमित होता और उम्मीदवारों की फेहरिस्त लंबी होती है।
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) को हम शोर्ट फॉर्म में ‘IBPS’ के नाम से जानते है। आईबीपीएस पब्लिक सेक्टर बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक और प्राइवेट बैंक और संस्थाओं के लिये विभिन्न परीक्षाए कराता है जैसे की – आईबीपीएस पीओ परीक्षा (IBPS PO Exam), आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा (IBPS Clerk Exam), आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा (IBPS Specialist Officer Exam), आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा (IBPS RRB Exam)। आईबीपीएस एग्जाम तीन चरणों में पूरा होता है – सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा होती है जिसमें सफल होने वालों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होता है। दोनों परीक्षाओं में सफल होने वाले को तीसरा चरण में साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है। आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में साक्षात्कार नहीं होता है।



बिग बॉस 10: नितिभा हुईं घर से बाहर, गोविंदा के आने से माहौल हुआ खुशनुमा
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App