HBSE/BSEH Haryana Board 12th Result 2019 Declared at bseh.org.in, hbse.nic.in: ये हैं साइंस स्ट्रीम के टॉप 03
HBSE 12th Result 2019, BSEH Haryana Board Bhiwani 12th Result 2019: थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा। इस साल 7,65,549 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। एग्जाम के लिए बोर्ड ने पूरे राज्य में 1728 सेंटर बनाए थे।

HBSE 12th Result 2019, BSEH Haryana Board 12th Result 2019: Haryana Board of School Education (BSEH), हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन आज अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। इसके अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। इस साल 10वीं 12वीं में 7,65,549 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। एग्जाम के लिए बोर्ड ने पूरे राज्य में 1728 सेंटर बनाए थे। पहले बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। अब दोनों का रिजल्ट अलग अलग जारी किया जाता है।
HBSE 12th Result 2019 LIVE: Check Marks Here
स्टूडेट्स रिजल्ट जारी होने के बाद https://bseh.org.in/, hbse.nic.in, पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। इसके अलावा रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स indiaresults.com पर भी चेक कर पाएंगे। स्टूडेट्स के पास रिजल्ट SMS से चेक करने का ऑप्शन भी होगा। यहां क्लिक करके ऐप सीधे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2019 @rajresults.nic.in: Check Here
Highlights
भिवानी के दीपक 500 में से कुल 497 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम के टॉपर हैं। वे बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा कक्षा 12 के नतीजों के ओवरऑल टॉपर भी हैं। दूसरे स्थान पर 492 अंकों के साथ झज्जर के मुस्कान भारद्वाज हैं। रेवाड़ी जिले के गिफ्टी हरियाणा बोर्ड 12 वीं की विज्ञान में 490 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
रिजल्ट चेक करने का तरीका बेहद आसान है। छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर लॉग इन करें और होमपेज पर 'What's New' सेक्शन पर जाएं। अब स्क्रीन पर दिख रहे 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जिसपर आप अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें। रिजल्ट स्क्रीन पर नज़र आ जाएगा।
अपने आंसर शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए, छात्रों को आज से 60 दिन के भीतर इसके लिए आवेदन करना होगा। उन्हें 500 रुपये का भुगतान करना होगा और आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध उपक्रम को भरना होगा।
कॉमर्स स्ट्रीम में, हिसार की पलक 494 अंकों के साथ टॉपर बनी हैं।
राज्य के सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 76.39% है, जबकि निजी स्कूलों का प्रतिशत 72.61% है। ग्रामीण उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 75.74% और शहरी उम्मीदवारों का 71.83% है।
शिवानी और शिव कुमार 494 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर रहे हैं।
हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। जारी रिजल्ट के अनुसार, भिवानी के दीपर 497 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।
परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक स्कोर करने की आवश्यकता होती है। दो विषयों में फेल होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा के रूप में दूसरा मौका दिया जाएगा।
कुल 1 लाख 91 हजार छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। इस वर्ष का रिजल्ट 74.4 प्रतिशत रहा है।
शिव कुमार और शिवानी ने कक्षा 12 की परीक्षा में 494 अंकों के साथ टॉप किया है। हरियाणा बोर्ड 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट आज जारी किए गए हैं।
कुल स्टूडेंट्स 191000पासिंग पर्सेंटेज 74.40 फीसदीटॉपरशिकुमार (पलवल), 500 में से 494 नंबरशिवानी (फरीदाबाद), 500 में से 494 नंबर
हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, HBSE ने HBSE 12 वीं का रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है। परिणाम अब थर्ड पार्टी रिजल्ट पार्टनर examresults.net पर उपलब्ध हैं। HBSE 12 वीं के लिए पास प्रतिशत पिछले साल के 63.84% से बढ़कर इस साल 74.4% हो गया है। परिणाम अभी तक bseh.org.in पर उपलब्ध नहीं हैं।
हरियाणा बोर्ड ने एचबीएसई 12 वीं परिणाम 2019 की घोषणा कर दी है। परिणाम थोड़ी देर में आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने का लिंक दोपहर 3 बजे के आसपास एक्टिवेट हो जाएगा। 1.91 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इस बार का पासिंग पर्सेंटेज 74.4% रहा है। भिवानी के दीपल कुमार ने 497 अंकों के साथ बोर्ड में टॉप किया।
हरियाणा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र फौरन अपना रिजल्ट चेक करें।
छात्र अपना रिजल्ट इंटरनेट के बगैर भी SMS के माध्यम से चेक कर सकेंगे। रिजल्ट मोबाइल पर पाने के लिए छात्र HB12<space>रोल नंबर लिखकर 56263 भेजें और अपना रिजल्ट मोबाइल पर चेक करें।
हरियाणा बोर्ड के छात्रों को अपने एचबीएसई 12 वीं रिजल्ट 2019 और हरियाणा बोर्ड एसएससीई परिणाम 2019 को अपने एडमिट कार्ड / हॉल टिकट के लिए तैयार रखना चाहिए, जैसे कि रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और परीक्षा केंद्र का विवरण वेबसाइट पर लॉगिन के समय आवश्यक होगा।
बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए विभिन्न स्कूलों में इंतजाम किए गए हैं। गुरूग्राम के मॉडल संस्कृति स्कूल सेक्टर 43 में बच्चों को परिणाम देखने की सुविधा देने के लिए एक कमरे में कई कंप्यूटर लगाकर इंटरनेट कनेक्टिविटी दी गई है। इसी प्रकार शहर के कुछ और स्कूलों में भी इंतजाम किए गए हैं।
साल 2018 में 10वीं में 51.15 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 55.34 और लड़कों का पास प्रतिशत 47.61 रहा था। जींद के कार्तिक ने 500 में से 498 अंक हासिल कर टॉप किया था। जबकि हरियाणा बोर्ड 12वीं में 63.84 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। 12वीं में 72.38 लड़कियां और 57.10 लड़के पास हुए थे।
करीब 2 लाख से ज्यादा छात्र बारहवीं के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने इस बार 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 7 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक करवाया गया था। 12वीं में कुल 1.91 छात्रों ने हिस्सा लिया था।
अपने परीक्षा परिणाम को डाउनलोड करने के बाद छात्रों को12 वीं परिणाम का एक प्रिंटआउट अपने पास संभालकर रखना होगा। बीएसईएच 12 वीं परिणाम 2019 की ऑनलाइन कॉपी केवल अंतिम परिणाम के रूप में काम करेगी। छात्रों को अपने संबंधित संस्थानों से हरियाणा बोर्ड 12 वीं परिणाम 2019 की मार्कशीट एकत्र करनी पड़ेगी।
इस बार परीक्षा 7 मार्च से शुरु हुई थी तथा 5 अप्रैल को समाप्त हो गई थी। परीक्षा में लगभग 1 लाख 91 हजार के करीब परिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। परिणाम बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड किया जायेगा। इस बार बोर्ड परीक्षा परिणाम मात्र 40 दिन में ही घोषित कर रहा है।
पिछले साल हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम 20 मई को घोषित किए थे। माध्यमिक परीक्षा 3.83 लाख छात्रों ने दी थी, जिसमें 7 मार्च से 2 अप्रैल तक 2.46 लाख से अधिक छात्र अपनी कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे। ओपन स्कूल के लगभग 1.18 लाख कक्षा 10 के छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
बोर्ड चेयरमेन डॉ जगबीर सिंह के मुताबिक रिजल्ट 3 बजे जारी किया जाएगा। जैसे बोर्ड रिजल्ट घोषित करेगा उसके बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने का तरीका बेहद आसान है। छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर लॉग इन करना होगा और होमपेज पर 'What's New' सेक्शन पर जाना होगा। अब स्क्रीन पर दिख रहे 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जिसपर आप अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें। रिजल्ट स्क्रीन पर नज़र आ जाएंगे।
इस साल, बोर्ड ने 350 फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए 22,464 पर्यवेक्षक और 1,728 पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए। हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के दौरान नकल तथा अन्य गड़बडि़यों के लगभग 4,442 मामले सामने आए हैं।